UP News: स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए बस्ती और औरैया को मिलेगा 7वां जेआरडी मेमोरियल अवार्ड
7वां जेआरडी मेमोरियल अवार्ड कार्यक्रम 18 दिसंबर को नई दिल्ली में होगा. इसमें दोनों जनपदों को 2-2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी. नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन भी मौजूद रहेंगे.
लखनऊ: यूपी के बस्ती जिले को हाई फोकस लार्ज स्टेट्स-मॉडरेट वेल्थ लेवल (उच्च फोकस वाले बड़े राज्य-मध्यम आर्थिक स्तर) श्रेणी के अंतर्गत देश में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए औरैया के साथ 7वें जेआरडी मेमोरियल अवार्ड के लिए चयनित किया गया है. पुरस्कार के रूप में जनपद को 2 लाख रुपए की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी. यह पुरस्कार एक प्रतिष्ठित इंडिपेंडेंट थर्ड पार्टी तकनीकी परामर्श समिति (यूएसएआईडी) की अनुशंसा पर दिया जाता है.
इसमें महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले 20 सूचकांकों जैसे किशोरी स्वास्थ्य, पेयजल, सफाई एवं स्वच्छता, जनन स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, महिला संबंधी अपराध, परिवार नियोजन, प्रजनन स्तर इत्यादि में महत्वपूर्ण प्रगति के आधार पर दिया जाता है. सातवां जेआरडी मेमोरियल अवार्ड 18 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होगा. इसमें टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी को पुरस्कार देंगे.
बस्ती के डीएम आंद्रा वामसी ने बताया कि यूएसएआईडी ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण 2015-16 (एनएफएचएस-4) के सापेक्ष एनएफएचएस-5 (2019-21) एवं सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के आधार पर यह मूल्यांकन किया है. पिछले 8 वर्षों में जिले में प्रजनन स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य, मासिक धर्म स्वच्छता, स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल तक पहुंच, पोषण, प्रसव पूर्व और प्रसवोत्तर देखभाल, एनीमिया में कमी, स्टंटिंग में कमी, टीकाकरण में वृद्धि आदि स्वास्थ्य और जनसांख्यिकीय सूचकांकों में महत्वपूर्ण सुधार देखा गया है.
Also Read: Ayodhya News: अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का शिलान्यास करेंगे मक्का के इमाम, धुन्नीपुर में दी गयी है जमीन
बीते आठ वर्षों में हुआ सुधार
पिछले 8 वर्षों में बस्ती में महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ ओवरआल हेल्थ स्टैटिस्टिक्स में बहुत प्रगति की है. महिलाओं में एनीमिया (15- 49 वर्ष) की दर 55.7% से घटकर 39.9% रह गई है. किशोरी बालिकाओं (15-19 वर्ष) में एनीमिया 58.9% से घटकर 41.1% तक रह गई है. संपूर्ण टीकाकरण 57.5% से बढ़कर 73.8% पर पहुंच गया है. बच्चों (5 वर्ष से कम) में स्टंटिंग 48.9% से घटकर 35.9%, परिवार नियोजन में समय वृद्धि 18.71% से बढ़कर 47.6% हो गई है.
ये भी हुआ सुधार
-
गर्भनिरोधक प्रचलन दर 18.3% से बढ़कर 72%
-
परिवार नियोजन की अपूरित आवश्यकताएं 29.9% से घटकर 11.1%
-
बाल विवाह का प्रतिशत 28.3% से घटकर 15.9%
-
किशोरी प्रसव की दर 1.3% से घटकर 1.0%
-
उच्च जन्म क्रम (3 या अधिक बच्चे) 4.6% से घटकर 2.6%
-
प्रसवपूर्व देखरेख (कम से कम 4 दौरे) 19.8% से बढ़कर 31.5% जन्म के 48 घंटों के भीतर प्रसवोत्तर देखरेख 50.6% से बढ़कर 83.8
-
मातृ स्वास्थ्य के लिए औसत व्यक्तिगत व्यय 4428 रुपए से घटकर 2062 रुपए
-
सुरक्षित प्रसव दर 76.6% से बढ़कर 92%
-
संस्थागत प्रसव 60.5% से बढ़कर 79.2%
-
घरेलु स्वच्छता सुविधाएं 18.7% से बढ़कर 64.2%
-
महिलाओं में माहवारी स्वच्छता उत्पाद का उपयोग 35.4% से बढ़कर 73.3%
औरैया का भी हुआ चयन
हाई-फोकस लार्ज स्टेटस-मॉडरेट वेल्थ लेवल श्रेणी के तहत औरैया को बस्ती के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले के रूप में चयनित किया गया है. डीएम नेहा प्रकाश को पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से प्राप्त आमंत्रण पत्र में बताया गया है कि 18 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे 7वें जेआरडी टाटा मेमोरियल अवार्ड्स और ओरेशन समारोह में औरैया को चयनित किया गया है. जिले को विकास और प्रजनन स्वास्थ्य कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में अनुकरणीय प्रयासों के लिए इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया है.
जेआरडी टाटा के नाम से है पुरस्कार
जेआरडी टाटा ने 1970 में पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया संस्था की स्थापना की थी. इस संस्था को महिला संवेदनशीलता, जनसंख्या, स्वास्थ्य एवं विकास नीतियों के क्षेत्र में पांच दशकों का शोध अनुभव है. यह संस्था सरकारी व निजी क्षेत्र के विशेषज्ञों से समावेशित प्रख्यात प्रबंधन परिषद् एवं परामर्श समिति के मार्गदर्शन में कार्य करती है. जेआरडी टाटा के निधन के बाद इस संस्था ने राष्ट्रीय स्तर पर जेआरडी मेमोरियल अवार्ड की स्थापना की. जिसके माध्यम से सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले राज्यों एवं जिलों को सम्मानित किया जाता है.