लखनऊ ICC वर्ल्ड कप के बाद 37 मुकाबलों की करेगा मेजबानी, बीसीसीआई ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर लगाई मुहर
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच का शेड्यूल जारी होने के बाद लखनऊ में इसके आयोजन से खेल प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं. वहीं अब उनकी खुशी और बढ़ गई है. लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में इसके बाद 37 मैच खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने इसके लिए हरी झंडी दे दी है.
Lucknow: लखनऊ में क्रिकेट प्रशंसकों को एक के बाद एक अच्छी खबर मिल रही है. आईपीएल के मुकाबलों के बाद राजधानी में जहां आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पांच मैच खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद लखनऊ महिलाओं के 37 क्रिकेट मैच की मेजबानी करेगा. ये सभी मुकाबले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसे लेकर खेल प्रेमी बेहद उत्साहित हैं.
ICC वर्ल्ड कप 2023 के पांच मुकाबलों के बाद लखनऊ को सीनियर महिला इंटर जोनल 20-20 और महिला अंडर- 23 एकदिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी के 37 मैचों की मेजबानी का मौका मिला है. लखनऊ के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब वह इतनी बड़ी संख्या में क्रिकेट मुकाबलों की मेजबानी करेगा.
इससे लखनऊ में घरेलू क्रिकेट के लिए बेहतर माहौल बनाने में मदद मिलेगी, वहीं युवा पीढ़ी क्रिकेट के प्रति और ज्यादा आकर्षित होगी. साथ ही खेल प्रेमियों को शहर में कई मुकाबले देखने का मौका मिलेगा. अभी तक सीमित संख्या में मैच होने और महंगे टिकट के कारण कई खेल प्रेमी चाहकर भी स्टेडियम में मैच नहीं देख पाते.
इसके अलावा रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच भी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने की संभावना है. बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के कार्यक्रम के मुताबिक लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक सीनियर महिला इंटर जोनल महिला 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
इनमें नवंबर की 24, 26, 28 और 30 तारीख को मैच खेले जाएंगे. वहीं दिसंबर की 2 और 4 तारीख को मुकाबला खेला जाएगा. इनमें 4 दिसंबर को फाइनल मैच होगा. वहीं अंडर-23 कार्यक्रम की बात करें तो जनवरी माह की 26, 28 और 30 तारीख को मैच खेले जाएंगे, जबकि फरवरी में 1, 3, 5 और 7 तारीख को मुकाबले होंगे. अंडर-23 वन डे ट्रॉफी में ग्रुप सी के 21 मैच खेले जाएंगे. इनमें हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और केरल की टीमें हिस्सा लेंगी.
इससे पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की बात करें तो इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पांच मुकाबले खेले जाएंगे. ये पहला मौका होगा, जब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जा रहा है. आईसीसी के अनुसार भारत के एक मैच सहित कुल पांच मुकाबले लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 29 अक्तूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.
ICC वर्ल्ड कप 2023 में इन तारीखों में लखनऊ में होंगे मैच
-
13 अक्तूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका
-
16 अक्तूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-2
-
21 अक्तूबर 2023- क्वालीफायर-1 बनाम क्वालीफायर 2
-
29 अक्तूबर 2023, भारत बनाम इंग्लैंड
-
3 नवंबर 2023- क्वालीफायर-1 बनाम अफगानिस्तान