Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा की Heli Service बुकिंग में बरतें सावधानी

Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, लेकिन इससे पहले हेली सेवा टिकटों की बुकिंग में फर्जीवाड़े और ठगी का खेल भी शुरू हो गया है. ऐसे में एसटीएफ ने हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर चल रही 8 फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 8:32 PM

Chardham Yatra 2023: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, लेकिन इससे पहले हेली सेवा टिकटों की बुकिंग में फर्जीवाड़े और ठगी का खेल भी शुरू हो गया है. ऐसे में एसटीएफ ने हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर चल रही 8 फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया है. चारधाम यात्रा को लेकर हेली सेवा के नाम पर फर्जी वेबसाइट तैयार कर टिकट बुकिंग के नाम पर कई श्रद्धालुओं से लाखों रुपये की धोखाधड़ी की जा चुकी है. मामले में यह भी सामने आया कि यात्रियों को हेली सेवा बुकिंग की अधिकारिक वेबसाइट की जानकारी नहीं थी. ऐसे में काफी लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं. पूरे मामले में एसटीएफ ने जांच करते हुए 8 फर्जी वेबसाइटों को बंद कराया है. इसके साथ ही दो टोल फ्री मोबाइल नंबर 945-659-1505 और 941-208-0875 भी जारी किये हैं. इन नंबरों पर यात्री केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version