UP B.Ed Entrance Exam 2023: बीएड प्रवेश परीक्षा की बढ़ायी गयी तारीखें, 20 मई तक कर सकेंगे आवेदन, जानें डिटेल्स
UP B.Ed Entrance Exam 2023: बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 के लिए आवेदन व प्रवेश परीक्षा की संशोधित तारीखें घोषित कर दी गई हैं. इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा की तिथि के साथ-साथ आवेदन फार्म भरने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गयी है. अब अभ्यर्थी बिना विलंब शुल्क के आवेदन फार्म 15 मई तक भर सकेंगे.
लखनऊ. शासन ने बीएड के लिए आवेदन व प्रवेश परीक्षा की तारीखें बढ़ा दी है. प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा सुधीर.एम. बोबडे की ओर से बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023 के लिए आवेदन व प्रवेश परीक्षा की संशोधित तारीखें घोषित कर दी गई हैं. अब बिना लेट फीस के 15 मई और लेट फीस के साथ 20 मई तक आवेदन किया जा सकेगा. आनलाइन आवेदन फार्म वेबसाइट https://www.bujhansi.ac.in पर उपलब्ध है. प्रवेश परीक्षा 15 जून को होगी. पहले यह 24 अप्रैल को प्रस्तावित थी. 30 जून को रिजल्ट आएगा. वहीं 10 जुलाई से बीएड की काउंसलिंग शुरू होगी.
ऑनलाइन कर सकते है आवेदनआनलाइन आवेदन फार्म वेबसाइट https://www.bujhansi.ac.in पर उपलब्ध है. आनलाइन आवेदन फार्म की कीमत सामान्य व ओबीसी श्रेणी अभ्यर्थियों तथा अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 1,400 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं उप्र के एससी-एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए 1,000 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं विलंब शुल्क उप्र के सामान्य व ओबीसी तथा अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपये व उप्र के एससी-एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 300 रुपये देना होगा.
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद होम पेज पर यूपी बीएड 2023 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद यूपी बीएड रजिस्ट्रेशन का लिंक ओपन होगा.
यहां यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें.
यूपी बीएड 2023 का फॉर्म भरें और सब्मिट करें.
संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.