23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP B.Ed Exam: लाइव सीसीटीवी सर्विलांस में होगी बीएड परीक्षा, अटेंडेंस बॉयोमेट्रिक, फेस रेकग्निशन से लगेगी

यूपी के सभी 75 जिलों में 15 जून को एक साथ बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रवेश परीक्षा में करीब 4.73 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को दी गयी है.

लखनऊ: संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2023 लाइव सीसीटीवी सर्विलांस में होगी. अभ्यर्थियों की अटेंडेंस बॉयोमेट्रिक और फेस रेकग्निशन से लगेगी. जिला प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा के लिये आवंटित परीक्षा केंद्रों पर पूरी तैयारी कर ली है. प्रत्येक सेंटर में एक सेंटर रिप्रेजेंटेटिव और एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाएगी.

15 जून को 4.73 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

यूपी के सभी 75 जिलों में 15 जून को एक साथ बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रवेश परीक्षा में करीब 4.73 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा कराने की जिम्मेदारी बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को दी गयी है. प्रवेश परीक्षा की दोनों शिफ्ट के दौरान सेंटर सुपरिटेंडेंट यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी प्रतिभागियों का बायोमीट्रिक या फेस रिकग्निशन अटेंडेंट लिया जाए.

बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के  प्रतिनिधि रहेंगे तैनात

प्रदेश के सभी सेंटर्स में लाइव सीसीटीवी सर्विलांस की सुविधा दी गई है. जिसका संचालन 12 जून तक यूनिवर्सिटी शुरू कर देगी. प्रत्येक जिले में एक सिटी इंचार्ज होगा, जो डीएम नामित करेगा. इसी तरह 2 सेंटर पर एक सेंटर रिप्रेजेंटेटिव भी होगा. जबकि प्रत्येक एग्जामिनेशन सेंटर पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त होग. इनके सपोर्ट में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव, नोडल ऑफिसर और डिप्टी नोडल ऑफिसर रहेंगे.

डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरी में जमा होंगे पेपर और ओएमआर शीट

प्रवेश परीक्षा को तीन घटकों में विभाजित किया गया है. जिसमें बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के अलावा सभी जिलों का प्रशासन और 16 अन्य नोडल यूनिवर्सिटी सम्मिलित हैं. परीक्षा से संबंधित सभी कॉन्फिडेंशियल मटेरियल (ओएमआर शीट व पेपर समेत अन्य) को डिस्ट्रिक्ट ट्रेजरी में जमा करने से लेकर उसे एग्जाम सेंटर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी डीएम से नामित सिटी इंचार्ज निभाएगा. स्टेटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सभी कॉन्फिडेंशियल मटेरियल्स तय समय पर खोले जाएंगे. क्वेश्चंस बुकलेट और ओएमआर शीट का डिस्ट्रिब्यूशन एवं कलेक्शन सुनिश्चित करने के अलावा परीक्षा के समय निरीक्षण का कार्य स्टेटिक मजिस्ट्रेट के जिम्मे होगा.

कड़ी सुरक्षा में रहेगा कॉन्फिडेंशियल मटेरियल

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ओर से परीक्षा से संबंधित कॉन्फिडेंशियल मटेरियल्स की भी पुख्ता सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की मदद ली जाएगी. ट्रेजरी से परीक्षा केंद्र तक कॉन्फिडेंशियल मटेरियल्स को ले जाने में सेंटर रिप्रेजेंटेटिव के साथ एक सशस्त्र पुलिस जवान भी तैनात रहेगा. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल एवं एस्कॉर्ट की समुचित व्यवस्था रहेगी. इसी तरह कॉन्फिडेंशियल मटेरियल्स को झांसी भेजे जाते वक्त भी बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के रिप्रेजेंटेटिव्स के साथ 2 सशस्त्र पुलिस के जवान साथ में रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें