Ayodhya में CM योगी और केंद्रीय आयुष मंत्री सोनोवाल ने प्रभु श्रीराम से लिया आशीष, बहराइच में देंगे सौगात
वे प्रदेश में आठ पचास शैय्या एकीकृत आयुष अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी तथा सोनोवाल अयोध्या में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं 500 आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर का लोकार्पण करेंगे.
Ayodhya News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल शुक्रवार सुबह रामनगरी अयोध्या पहुंचे. वे बहराइच दौरे पर हैं. इस दौरान दोनों जनपदों को करोड़ों की सौगात देने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम योगी का हेलीकाप्टर राम कथा पार्क में लैंड हुआ. उन्हें देखने के लिए काफी भीड़ उमड़ी हुई थी. यहां से वे हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए रवाना हुए. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटे भाजपा नेता इन दिनों प्रदेश में ताबड़तोड़ सरकारी योजनाओं की सौगात दे रहे हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रीरामजन्मभूमि में श्रीरामलला का दर्शन करने के बाद विधि-विधान से पूजन किया. इस अवसर पर उन्होंने जीआईसी मैदान में आयोजित प्रदेश स्तरीय आयुष मेले का उद्घाटन किया. साथ ही, वे प्रदेश में आठ पचास शैय्या एकीकृत आयुष अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही सीएम योगी तथा सोनोवाल अयोध्या में 50 बेड वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय एवं 500 आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर का लोकार्पण करेंगे.
यहां पर मुख्यमंत्री तथा केन्द्रीय मंत्री अयोध्या राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज-चिकित्सालय के साथ उन्नाव, श्रावस्ती, गोरखपुर, हरदोई, संभाल व मिर्जापुर में 50-50 बेड वाले एकीकृत आयुष चिकित्सालय और 250 राजकीय आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी आयुष हेल्थ वैलनेस सेंटर का शिलान्यास करेंगे. अयोध्या के जीआइसी मैदान में इन सभी कार्यक्रम के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ तथा केन्द्रीय मंत्री जनसभा भी करेंगे.
Also Read: Coronavirus News: ओमिक्रॉन ने बढ़ाई योगी सरकार की टेंशन, क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर सख्ती के निर्देश