Loading election data...

लखनऊ: नदी में छलांग लगाने से पहले फेसबुक लाइव पर युवक ने बताई पीड़ा, पत्नी ने दर्ज करवाया केस

लखनऊ में शनिवार रात गांधी सेतु पुल से छलांग लगाने से पहले राहुल युवक फेसबुक पर लाइव था. इसमें कई लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगा उनको जिम्मेदार ठहराया था. उसके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2023 12:52 PM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में समतामूलक चौराहे के पास शनिवार रात गांधी सेतु पुल से छलांग लगाने से पहले राहुल आर्या (30) ने फेसबुक पर लाइव था. इसमें कई लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगा उनको जिम्मेदार ठहराया था. उसके घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. इस मामले में पुलिस ने भी जांच शुरु कर दिया है. सुसाइड नोट और लाइव वीडियो एवं पत्नी के बयान के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है. उधर, रविवार को कई घंटे तक गोमती में गोताखोर व एसडीआरएफ की टीम राहुल की तलाश में जुटी रहीं. मगर देर शाम तक राहुल का कुछ भी पता नहीं चल सका.

निजी संस्थान में सफाईकर्मी है युवक

इंस्पेक्टर गोमतीनगर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि राहुल आर्या हजरतगंज स्थित ला-प्लास कॉलोनी के पास में रहने वाला है. वह निजी संस्थान में सफाईकर्मी का काम करता है. शनिवार आधी रात राहुल ने गोमती में छलांग लगा दी थी. इससे पहले फेसबुक पर लाइव था. इसमें उसने कुछ लोगों को लेकर कहा था कि वह उनके दबाव में है. इसलिए आत्महत्या करने जा रहा है. वीडियो देख उसके परिचित व परिजन स्तब्ध रह गए थे. वहीं पुलिस को भी सूचना मिल गई थी. पुलिस के मुताबिक, करीब आठ साल पहले जिनसे राहुल का विवाद हुआ था उसने उनका नाम लिया था. सुसाइड नोट में भी उनके नाम लिखा है.

पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की मुकदमा

राहुल की पत्नी संजना उर्फ चांदनी की तहरीर पर टोनी सिक्का, सुजीत वर्मा उर्फ कुक्कू, रीतिका, राधा और नेहा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. संजना ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे राहुल साथ घर लौटी थी. घर पर छोड़ने के बाद राहुल ने नरही जाने की बात कही थी. करीब साढ़े 11 बजे मोबाइल खोला तो फेसबुक पर वीडियो देख दंग रह गई. आनन-फानन भतीजी को बुलाया और वीडियो के बारे में जानकारी की.

युवक पर दर्ज था फर्जी मुकदमा

इसके बाद राहुल को कॉल किया तो पुलिस ने उठाया और गांधी सेतु पुल पर पहुंचने के लिए कहा. वहां पहुंचने पर पुल से कूदने की जानकारी हुई. संजना ने बताया कि शिवनगर के रहने वाले लड़कों से विवाद हुआ था. इसमें सुजीत वर्मा उर्फ कुक्कू के परिवार की मदद की थी. आरोप है कि उल्टा इन लोगों ने राहुल के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था. इंस्पेक्टर गोमतीनगर के मुताबिक मुकदमा कुछ वक्त बाद खत्म हो गया था.

Also Read: UP Weather Update: लखनऊ में आसमान रहेगा साफ, UP के इन जिलों में बारिश के आसार, जानिए आज का मौसम

Next Article

Exit mobile version