Lucknow News: सोने का दाम (Gold Rate) बीते छह साल सबसे कम हो गया है. इसे नए साल का तोहफा ही समझिए. यही सही समय है कि लोग गोल्ड में निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं. साथ ही, मकर संक्रांति के बाद सहालग का दौर शुरू हो जाएगा. ऐसे में शादी की तैयारियों में लगे लोगों के लिए यही सही समय है सोने के जेवर खरीदने का.
बता दें कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स/MCX) पर 31 दिसंबर को सोने की कीमत 198 की बढ़त के साथ 48,083 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुई थी. हालांकि, यह वृद्धि छह वर्षों में अपनी सबसे बड़ी गिरावट को कम करने के लिए पर्याप्त नहीं थी क्योंकि वर्ष 2021 गोल्ड में इस साल 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी. एमसीएक्स पर सोने का भाव 48,000 रुपए के स्तर पर है. अब तक के महंगे भाव 56,200 रुपए प्रति 10 ग्राम से 8,000 रुपए कम है.
Also Read: खरमास शुरू होते ही गिरे सोने-चांदी के भाव, जानिए कहां कितनी है कीमत