Bengal Chunav 2021, West Bengal News, कोलकाता न्यूज (आनंद कुमार) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जय श्री राम के नारे लगाये जाने पर नाराजगी जताने और भाषण न देने पर कहा कि इस नारे पर बुरा नहीं मानना चाहिए. लखनऊ में अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस नारे को हम थोप नहीं रहे हैं. जय श्री राम को आम भारतीय शिष्टाचार के संबोधन में इस्तेमाल करता है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जय श्री राम का उद्घोष हम किसी पर थोप नहीं रहे हैं. अगर कोई इसके साथ नमस्कार करता है या नारे के तौर पर बोल देता है तो बुरा नहीं मानना चाहिए. अपनी बात हम किसी पर जबरन तो नहीं थोप रहे हैं. ऐसी प्रतिक्रिया अनावश्यक है.
Also Read: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राम मंदिर के लिए चंदा मांगेगा विश्व हिंदू परिषद
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं कि बंगाल में भाजपा की ही सरकार बनेगी. जिस तरह से जनता का समर्थन भाजपा के प्रति है और जनता भाजपा पर विश्वास कर रही है, उससे कहा जा सकता है कि भाजपा ही सरकार बनायेगी. बंगाल में चुनाव प्रचार के लिये जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी लेगी और जब वह कहेगी, वह बंगाल जायेंगे.
Also Read: बंगाल में चुनाव से पहले बन रहे थे अवैध हथियार, मुंगेर के दो आर्म्स डीलर गिरफ्तार, फैक्ट्री सील
Posted By : Guru Swarup Mishra