Best Polytechnic Colleges : अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं, तो पॉलिटेक्निक के तहत डिप्लोमा करके जूनियर इंजीनियर के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं. मगर, अक्सर छात्रों के मन में सवाल होता है कि पॉलिटेक्निक की परीक्षा पास करने के बाद वो किस कॉलेज में एडमिशन लें, ताकि उन्हें पास आउट होने पर अच्छी नौकरी एक शानदार पैकेज के साथ मिल सके. छात्रों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए आज हम प्रदेश के टॉप-10 सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेजों के बारे में बता रहे हैं, जहां एडमिशन लेकर आप करियर बना सकते हैं.
ये पॉलिटेक्निक कॉलेज बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में से एक है. प्रदेश में इसका स्थान पहला है. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लखनऊ की स्थापना 1892 में हुई थी. शुरुआत में इसका नाम इंडस्ट्रियल स्कूल था, जो कि रेलवे कर्मचारियेां के लिए था. 1911 में इसका नाम बदलकर गवर्नमेंट टेक्निकल इंस्टीट्यूट किया गया. 1961 में एक बार फिर इसका नाम बदलकर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक लखनऊ कर दिया गया.
यह स्कूल आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप के साथ सिविल इंजीनियरिंग, आईटी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग जैसे इंजीनियरिंग के विभिन्न ब्रांच में कोर्स कराता है. ट्यूशन फीस, परीक्षा फीस आदि मिलाकर 19936 रुपये है. यहां पर एडमिशन उन्हीं को मिलता है, जिनकी रैंक अच्छी होती है. काउंसलिंग यूपी पॉलिटेक्निक की तरफ से कराई जाती है.
कानपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज का दूसरा स्थान है, नींव 1958 में रखी गई थी. शुरुआत में यह गवर्नमेंट टेक्निकल इंस्टीट्यूट के रूप में शुरू हुआ था. यहां पर यूपी संयुक्त पॉलिटेक्निक परीक्षा में अच्छी रैंक लाकर एडमिशन ले सकते हैं. यह कॉलेज आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, केमिकल, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, पेंट टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, टेक्सटाइल केमिस्ट्री आदि ब्रांच में पॉलिटेक्निक कराता है. इस कॉलेज में हॉस्टल भी है. गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा और पोस्ट ग्रेजुएड डिप्लोमा दोनों तरह के कोर्स हैं. यहां पीजी डिप्लोमा की तीन साल की फीस करीब 36 हजार रुपये है.
इसका स्थान तीसरा है. ऐसे में आप यहां भी विभिन्न ट्रेंड के लिए एडमिशन ले सकते हैं. यहां पर एडमिशन ले सकते हैं. यहां पर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल्स, कम्प्यूटर साइंस विभिन्न ट्रेड में डिप्लोमा होता है. एडमिशन के लिए संयुक्त काउंसलिंग आयोजित की जाती है.
इसका स्थान चौथा है. ये भी आपकी पढ़ाई के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. अगर आप एडमिशन लेना चाहते हैं, तो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अधिक डिटेल्स चेक कर सकते हैं. यहां पर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल्स, कम्प्यूटर साइंस विभिन्न ट्रेड में डिप्लोमा कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हैं.
इसका स्थान 5वां है. हालांकि, यहां पर सिर्फ महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाता है. यहां पर एडमिशन ले सकते हैं. यहां पर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल्स, कम्प्यूटर साइंस विभिन्न ट्रेड में डिप्लोमा होता है. प्रवेश के लिए यूपी की संयुक्त काउंसलिंग आयोजित की जाती है.
इसका स्थान छठवां हैं. अगर आप भी एडमिशन लेना चाहते हैं, पॉलिटेक्निक कॉलेज बांदा में एडमिशन ले सकते हैं. यहां पर महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी एडमिशन ले सकते हैं. यहां पर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल्स, कम्प्यूटर साइंस विभिन्न ट्रेड में डिप्लोमा होता है.
राज्य में इस पॉलिटेक्निक कॉलेज का 7वां स्थान है. अगर आप की यूपी संयुक्त पॉलिटेक्निक में बढ़िया रैंक आती है तो यहां पर एडमिशन ले सकते हैं. यहां पर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल्स, कम्प्यूटर साइंस विभिन्न ट्रेड में डिप्लोमा होता है.
ये लड़कियों के लिए बेस्ट पॉलिटेक्निक कॉलेज माना जाता है. ऐसे में लड़कियां यहां पर एडमिशन ले सकती हैं. यहां पर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल्स, कम्प्यूटर साइंस विभिन्न ट्रेड में डिप्लोमा होता है.
Also Read: UP News: सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर पर दिल्ली पुलिस ने दी दबिश, 15 लोगों से की पूछताछ
इस पॉलिटेक्निक कॉलेज की भी एक अलग पहचान है. अगर आप यहां पर एडमिशन लेना चाहते हैं, तो आपको प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक लानी होगी. यहां पर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल्स, कम्प्यूटर साइंस विभिन्न ट्रेड में डिप्लोमा होता है.
मुरादाबाद पॉलिटेक्निक का राज्य में 10वीं स्थान है. ऐसे में छात्र प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक लाकर यहां पर भी एडमिशन ले सकते हैं. यहां पर सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल्स, कम्प्यूटर साइंस विभिन्न ट्रेड में डिप्लोमा होता है. हालांकि, इसके अलावा भी राज्य में कई सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज हैं. जिसकी जानकारी छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.
Also Read: वाराणसीः भूतों से अगर करना है सामना, तो चले आइए काशी, रात तो छोड़िए दिन में भी जाने से डरते हैं लोग