19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘ भारत माता की जय ‘ बोलने पर भाजपा MLC हरि सिंह ढिल्लो से भिड़े बसपा सांसद दानिश अली , अमरोहा के मंच पर घमासान

दानिश अली को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा गया था. उन्हें भी मंच पर बुलाया गया था. विवाद के बाद सांसद कुंवर दानिश अली का विरोध शुरू हो गया.

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में हुए एक कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सांसद कुंवर दानिश अली और भाजपा के विधान पार्षद हरि सिंह ढिल्लो के बीच भिड़ंत हो गई. यह घटना अमरोहा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान हुई थी. कार्यक्रम के दौरान भारत माता की जय का नारा लगाने के कारण दोनों नेताओं के बीच भिड़ंत हो गई. इसके बाद सांसद और एमएलसी कार्यकर्ता एक-दूसरे पर जुबानी हमला करने लगे. अमरोहा में आयोजित अमृत भारत रेलवे स्टेशन कार्यक्रम का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम में भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो भी मौजूद थे. दानिश अली को भी इस कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भेजा गया था. उन्हें भी मंच पर बुलाया गया था. विवाद के बाद सांसद कुंवर दानिश अली का विरोध शुरू हो गया.

अमरोहा के अमृत स्टेशन कार्यक्रम में हुई भिड़ंत

अमरोहा में अमृत भारत रेलवे स्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके तहत देश भर के 508 स्टेशनों के कायाकल्प की योजना तैयार की गई है. पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े. कार्यक्रम को लेकर बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली को भी आमंत्रित किया गया था. जब वह मंच पर मौजूद अचानक भड़क गए. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से अमृत रेलवे स्टेशन कार्यक्रम के तहत विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशनों के निर्माण का शिलान्यास किया गया. प्रोटोकॉल के तहत इस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद भी आमंत्रित थे.

MLC ने दोनों हाथ उठाकर भारत माता की जय के नारे लगाए

भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन समाप्त होने के बाद जैसे ही अपना भाषण शुरू किया तो दोनों हाथ उठाकर जैसे ही भारत माता की जय के नारे लगाए, सांसद दानिश अली अपनी सीट से खड़े हो गए. वे भाजपा एमएलसी के भारत माता की जय के नारे पर विरोध जताने लगे. सांसद ने जैसे ही विरोध किया कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भारत माता की जय के नारे जोर-जोर से लगाने शुरू कर दिए. इसके बाद दोनों नेताओं में काफी देर तक बहस होती रही.

अचानक चिल्लाने लगे सांसद दानिश अली

दानिश अली ने जैसे ही एमएलएल के भारत माता की जयकारे का विरोध किया, कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उन पर चिल्लाना शुरू कर दिया. यह देखते ही सांसद आक्रोशित हो गए. कार्यक्रम में मौजूद लोगों से ही बहस करने लगे. मंच पर मौजूद अन्य अतिथियों के साथ एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो ने भी उन्हें शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन, बसपा सांसद शांत हो ही नहीं रहे थे. वे चिल्लाते हुए एमएलसी के भाषण देने वाले स्थान तक पहुंच गए. उन्होंने एमएलसी का माइक छीनने का प्रयास किया. पूरी घटना कैमरों के सामने हुई. अब यह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.सांसद का व्यवहार देखकर कार्यक्रम में मौजूद भाजपा कार्यकर्ता भड़क गए. वे नारेबाजी करने लगे. सांसद समर्थक भी उठे. दोनों तरफ से तीखी नोंकझोंक शुरू हो गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने पहले मंच पर नेताओं को शांत कराने का प्रयास किया. सांसद को उनकी कुर्सी पर बैठाया गया. लेकिन, सांसद उठे और कार्यक्रम से बाहर निकल गए. प्रेस से बात करते हुए उन्होंने भाजपा एमएलसी पर आरोप लगाया.

बीजेपी हर कार्यक्रम को अपनी पार्टी का कार्यक्रम बना रही

बीएसपी सांसद दानिश अली ने अमरोहा में कार्यक्रम के दौरान भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लों के साथ तीखी बहस को लेकर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि “बीजेपी हमेशा हर कार्यक्रम को अपनी पार्टी का कार्यक्रम बना लेती है. हमने इस पर आवाज उठाई क्योंकि यह पार्टी का कार्यक्रम नहीं था. उन्होंने इसे तोड़ने-मरोड़ने की कोशिश की लेकिन जनता इस बात को समझ चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें