Bharat Jodo Nyay Yatra: प्रवासी भारतीयों ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समर्थन किया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी यूपी में भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर हैं. इस दौरान जातीय जनगणना, बेरोजगारी, महंगाई, किसानों के मुद्दाें को उठा रहे हैं. मंगलवार को वह रायबरेली में थे.
अमेठी (भाषा): प्रवासी भारतीयों ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समर्थन किया है. कांग्रेस पार्टी के फ्रंटल संगठन इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की अगुवाई में प्रवासी भारतीयों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को रायबरेली के फुरसतगंज में राहुल गांधी से मिला था. इंडियन ओवरसीज कांग्रेस उप्र इकाई के चेयरमैन कैप्टन बंशीधर मिश्र ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर प्रतिनिधिमंडल ने यात्रा को अपना समर्थन देने की जानकारी दी.
कई देशों के एनआरआई ने की मुलाकात
प्रतिनिधिमंडल में ओवरसीज कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र वशिष्ठ और आरती कृष्ण, तेलंगाना की पूर्व सांसद मधुयाक्षी गौड़, इंडियन ओवरसीज कांग्रेस अमेरिका के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह गिलजियां, ओमान इकाई के अध्यक्ष रत्ना कुमार, शुभलता श्रेष्ठ (जर्मनी), गुरमिंदर रंधावा व नवजोत पनांग (ब्रिटेन), युसूफ खान (तुर्किये), आनंद नंदा कुमार (सिंगापुर), सैयद अली सैफी (सऊदी अरब), विद्यानंद कदम (कनाडा), महफूज आलम (संयुक्त अरब अमीरात) आदि शामिल थे. कैप्टन मिश्र ने बताया कि राहुल गांधी जी ने फुरसतगंज में विश्व के अनेक देशों से आए प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) से मुलाकात की. विदेशों में प्रवास करने वाले भारतीयों ने अन्याय के खिलाफ राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समर्थन किया है.
रायबरेली में जारी है यात्रा
कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे और फुर्सतगंज में रात्रि विश्राम किया था. मंगलवार को राहुल गांधी फुरसतगंज से सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट गए थे. कोर्ट से जमानत के बाद वह वापस रायबरेली में भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ गए थे. देर शाम राहुल गांधी निगोहां से लखनऊ में प्रवेश करेंगे.