14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी बोले-अमेठी आया हूं, पुराना रिश्ता है, प्यार का रिश्ता है, मोहब्बत का रिश्ता है..

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा सोमवार को अमैठी में थी. यहां बाबू गंज में उन्होंने और मल्लिकार्जुन खरगे ने एक जनसभा को संबोधित किया.

अमेठी: राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा लेकर सोमवार को अमेठी पहुंचे. वहां उन्होंने मणिपुर से लेकर बेरोजगारी, महंगाई और जीएसटी को लेकर बीजेपी पर करारे प्रहार किए. वहीं अमेठी की जनता के साथ अपने पुराने रिश्तों की दुहाई भी दी. राहुल ने अपने संबोधन के अंत में अमेठी की जनता के साथ कनेक्ट करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि अमेठी आया हूं, पुराना रिश्ता है, प्यार का रिश्ता है, मोहब्बत का रिश्ता है. आपने अपना प्यार दिया, इसके लिए आपको दिल से धन्यवाद.

भारत को जोड़ने और न्याय दिलाने की है ये यात्रा
इससे पहले राहुल गांधी ने अमेठी की जनता से कहा कि एक साल पहले कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा की. चार हजार किलोमीटर हजारों लोग एक साथ मिलकर चले. लक्ष्य भारत को जोड़ने का था. जो हिंसा, नफरत फैलाई जा रही है उसके खिलाफ खड़े होने का था. यात्रा से सुंदर नारा निकला, नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है. यात्रा में किसान, गरीब, छोटे व्यापारी आए, उनके दिल में जो था उन्होंने बताया. बेरोजगारी, महंगाई, जीएसटी की जानकारी दी. इसी दौरान दूसरे प्रदेश से भी लोग आए. कहा कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा कर रहे हैं लेकिन हमारे यहां नहीं आए. इसलिए हमने दूसरी भारत जोड़ो न्याय यात्रा की, मणिपुर से महाराष्ट्रा तक, इसी के तहत मैं यहां हूं.

मणिपुर में आग लगी है, लेकिन प्रधानमंत्री वहां नहीं गए
उन्होंने कहा कि मणिपुर में आग लगी हुई है. वहां सरकार ने दो वर्गों के बीच में लड़ाई करा दी है. एक तरफ मैतई समाज, दूसरी तरफ कुकी समाज. दोनों समाज ने बुलाया. लेकिन दोनों ने एक दूसरे समुदाय के सुरक्षाकर्मियों को साथ लाने से मनाकर दिया. कहा कि यदि दूसरे समुदाय का कोई आया तो गोली मार देंगे. मैं जब गया तो दोनों ने अपने दर्द बताए. राहुल ने कहा कि ये इसलिए बता रहा हूं कि मणिपुर में हिंदुस्तान सरकार का कंट्रोल नहीं है. वहां सिविल वार हो रही है. लोगों को गोली मारी जा रही है. लेकिन आज तक प्रधानमंत्री वहां नहीं गए.

जातीय जनगणना के मुद्दे पर लोगों को चेताया
राहुल ने कहा कि वह अपनी यात्रा में अरुणाचल, नागालैंड, उड़ीसा, बिहार गए. फिर यूपी आए. यहां वाराणसी में यूपी की सच्ची हालत देखी. सड़क पर रात में हजारों युवा शराब पीकर सड़क पर लेटे हुए थे. यूपी में इस समय बीते 40 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी है. उन्होंने जातीय जनगणना को लेकर भी चर्चा की. कहा कि 73 फीसदी आबादी के साथ क्या हो रहा है, जातीय जनणना करा लो, सब पता चल जाएगा. उन्होंने कहा राम मंदिर में आदिवासी राष्ट्रपति को नहीं बुलाया गया. दलित, किसान, पिछड़ों को नहीं बुलाया गया. बाकी वहां सब थे. किसानों के आंदोलन पर उन्होंने कहा कि किसानों को रोकने के लिए बड़ी-बड़ी दीवार लगा रखी है. जबकि किसान पुलिस वालों को खाना खिला रहे हैं. किसान एमएसपी मांग रहा है. 15-20 अरबपतियों का 14 लाख करोड़ माफ कर दिया है. लेकिन किसानों के लिए पैसा नहीं है. कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिख दिया है. हम लीगल गारंटी के साथ एमएसपी देंगे.

अमेठी और रायबरेली के साथ दुश्मनी निकाली जा रही: खरगे
अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जब सोनिया गांधी 1998 में अमेठी आई थी, तब उन्होंने जो कहा था, वही बात आज राहुल गांधी ने दोहरायी है. आपके साथ उनका गहरा संबंध है. वो आपको जानते हैं, वो आपके साथ आज भी रहेंगे, कल भी रहेंगे, हमेशा के लिए आपके साथ रहेंगे. उन्होंने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के हजारों करोड़ के प्रोजेक्ट रोक दिए गए हैं. बीजेपी सरकार अमेठी रायबरेली के लोगों के साथ दुश्मनी निकाल रहे हैं. उन्होंने जगदीशपुर के रेल कारखाने से लेकर पॉवर प्लांट की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि सभी प्रोजेक्ट रोक दिए गए हैं. मेगा फूड पार्क प्रोजेक्ट था. जिससे लाखों किसानों को फायदा होता. लेकिन उसे भी रोक दिया गया. उन्होंने कहा कि मोदी जी जनता एक दिन आपको पटकेगी.

जब देश में सुई नहीं बनती थी, तब बांध, कारखाने, एयरपोर्ट बनाए
खरगे ने कहा कि देश में जब सुई नहीं बनती थी, तब बड़े-बड़े कारखाने, बांध बनाए गए, एयरपोर्ट बनाए गए. लेकिन ये कहते हैं कुछ नहीं हुआ. इसीलिए मैं मोदी को झूठों का सरदार कहता हूं. उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी के दो लाख पद खाली हैं. इसमें सक अकेली यूपी में 60500 पद खाली हैं. कहा है डबल इंजन की सरकार, भर्ती क्यों नहीं करती है. रेलवे सहित अन्य विभागों में 20 लाख पद खाली है. क्या दलित पिछड़ों के ये पद हैं इसलिए नहीं भरे जा रहे. उन्होंने कहा कि क्विट इंडिया मूवमेंट में हमारे 10 हजार लोग मारे गए. तुम बताओ तुम्हारे कितने लोग मारे गए, कोई लिस्ट लाओ कौन मारा गया. जो आजादी दिलाई, जो हमने काम किया, उसे देश की गद्दी पर आकर बैठ गए हो.

अबकी बार चार सौ पार नहीं, अबकी बार सत्ता से बाहर
खड़गे ने राहुल के पांच प्रोग्राम की जानकारी देते हुए कहा कि बेरोजगारों, गरीब, किसानों, कारखानों, एयरपोर्ट को बचाने के लिए न्याय यात्रा चल रही है. समाज में जो नफरत फैल रही है, उसे रोकने के लिए ये न्याय यात्रा चल रही है. उन्होंने कहा ये कहते हैं अबकी बार चार सौ पार, हम कहते हैं अबकी बार सत्ता से बाहर.

अमित शाह पर टिप्पणी मामले में राहुल की पेशी
राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर मंगलवार को कुछ घंटे का ब्रेक लगेगा. इस ब्रेक का कारण राहुल गांधी की सुलतानपुर कोर्ट में पेशी होने के कारण लगा है. गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में 2018 में उन पर कोर्ट में परिवाद दायर कराया गया था. विजय मिश्र ने कोर्ट में कहा था कि 15 जुलाई 2018 को बंगलुरु कर्नाटक में राहुल गांधी ने अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. जिससे उनकी भावानएं आहत हुई थी.

सुबह हाजिर होंगे कोर्ट में
इस मामले में वादी पक्ष के बयान दर्ज कराने के बाद कोर्ट ने 27 नवंबर 2023 को राहुल गांधी को तलब करने के आदेश जारी किए थे. इसके बाद एमपी एमएलए विशेष कोर्ट के जज ने सुनवाई के लिए 20 फरवरी की डेट दी थी. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी सुबह 10.30 बजे दीवानी कोर्ट पहुंचेंगे. पेशी के बाद वह फिर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए रायबरेली वापस लौट जाएंगे. राहुल के आगमन के मद्देनजर सुलतानपुर कोर्ट में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें