21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी पहुंची, राहुल गांधी बोले हिंदुस्तान में दो मुद्दे, बेरोजगारी और महंगाई

कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के यूपी बॉर्डर में घुसते ही भव्य स्वागत हुआ. राहुल गांधी ने कहा कि जैसे बॉर्डर में घुसे पता चल गया कि यूपी आ गए हैं.

लखनऊ: कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार बार्डर के रास्ते चंदौली यूपी पहुंच गई. यहां राहुल गांधी का भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने नेशनल इंटर कॉलेज ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बॉर्डर क्रॉस करते ही पता चल गया कि उत्तर प्रदेश में घुस गए हैं. पिछले साल हमने भारत जोड़ो यात्रा की. 4000 किलोमीटर चलकर लाखों लोगों से मिले. नॉर्थ ईस्ट के लोगों ने कहा, आप यहां नहीं आए. आपको दूसरी भारत जोड़ो यात्रा करनी चाहिए. इसीलिए हम मणिपुर से लेकर महाराष्ट्र तक दूसरी भारत जोड़ो न्याय यात्रा करने निकले हैं और आज हम आपके सामने हाजिर हैं.

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना लक्ष्य
राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा का लक्ष्य वही है नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है. इस यात्रा में हमने एक शब्द जोड़ दिया है भारत जोड़ो न्याय यात्रा. हमें लगा इस देश में नफरत और हिंसा फैल रही है. इसका कारण अन्याय है. देश में किसानों, गरीबों, बेरोजगार युवाओं के खिलाफ, सामाजिक आर्थिक अलग-अलग तरीके का अन्याय हो रहा है. इससे लोगों को दर्द हो रहा है, दुख हो रहा है और इसीलिए देश में नफरत और हिंसा फैल रही है.

देश में अरबपतियों के किया जा रहा काम
राहुल गांधी ने कहा कि देश में अरबपतियों के लिए काम किया जा रहा है. किसानों की जमीन छीनी जा रही है, गरीबों की जमीन छीनी जा रही है. महंगाई बढ़ती जा रही है. बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. मगर इसके बारे में टीवी में आपको कभी नहीं दिखेगा. कभी टीवी में आपने देखा है कोई पत्रकार कह रहा है भैया देश में महंगाई बढ़ती जा रही है. मोदी मीडिया यह आपको नहीं दिखाएगा. अमिताभ बच्चन दिखा देंगे, ऐश्वर्या राय दिखा देंगे, पाकिस्तान दिखा देंगे. बेरोजगारी महंगाई के बारे में आपको मीडिया में नहीं दिखने वाला है.

राम मंदिर में आदिवासी राष्ट्रपति, गरीबों, मजदूरों के लिए जगह नहीं
राम मंदिर का आपने फंक्शन देखा होगा. नरेंद्र मोदी दिखे होंगे. राम मंदिर के फंक्शन में कोई किसान मिला. एक गरीब व्यक्ति दिखा. सिर्फ अमिताभ बच्चन दिखे अंबानी और अडानी दिखे. हिंदुस्तान के सब अरबपति दिखे. बीजेपी के नेता दिखे. आदिवासी प्रेसिडेंट आपको दिखे, राष्ट्रपति के लिए जगह नहीं थी. गरीबों के लिए जगह नहीं थी. मजदूरों के लिए जगह नहीं थी. बेरोजगार युवाओं के लिए जगह नहीं थी. लाल कालीन लगा हुआ था सबके लिए.

गरीब, किसान, बेरोजगार के लिए जगह नहीं
सच्चाई यही है हिंदुस्तान के गरीब लोगों के लिए मजदूरी का रास्ता खुला है. कॉन्ट्रैक्ट लेबर का रास्ता खुला है. बेरोजगारी का रास्ता खुला है. अगर आप अरबपति हो नरेंद्र मोदी जी के मित्र हो. जो भी आपको जमीन चाहिए ले लो. जो भी एयरपोर्ट चाहिए ले लो. रेलवे चाहिए ले लो. ये दो हिंदुस्तान बना रहे हैं. एक ‘एक’ परसेंट वाला, उसमें यह प्राइवेट हवाई जहाज में उड़ते हैं. उसमें एक तरफ ऐश्वर्या राय नाचती हुई दिखेंगी. दूसरी तरफ बल्ले बल्ले करके अमिताभ बच्चन निकलेंगे. शाहरुख खान दिखाई देंगे. विराट कोहली दिखाई देंगे. इंडिया की क्रिकेट टीम दिखाएंगे. वहां आपको एक बेरोजगार नहीं दिखेगा. एक अग्नि वीर नहीं दिखेगा. यहां दो हिंदुस्तान हैं.

आपकी बात सुनने के लिए है ये यात्रा
राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा में हमने न्याय शब्द इसलिए जोड़ा है क्योंकि हम आपके साथ न्याय की बात करना चाहते हैं. देश को जोड़ने की बात करना चाहते हैं. एकता की बात करना चाहते हैं. यात्रा में हम लंबे भाषण नहीं देते. आपके बीच में आते हैं 6-7 घंटे आपसे बातचीत होती है. जो भी किसानों के दिल में होता है, बेरोजगार युवाओं के दिल में होता है, मजदूरों के दिल में होता है, छोटे व्यापारियों के दिल में होता है, आप हमें खुलकर बताइए. सात आठ घटे आप अपनी बात रखिए. शाम को 15 मिनट हम अपनी बात रखते हैं. जो आपने बताया,जो आपका दर्द है, जो आपके दिल में दुख है, उसको हम आपके सामने रखते हैं.

हिंदुस्तान में बेरोजगारी-महंगाई दो मुद्दे
हमारा लक्ष्य है जो अन्याय हो रहा है उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी इंडिया गठबंधन देश की जनता एक साथ खड़ी हो जाए. अंत में दो विचारधाराओं की लड़ाई है एक विचारधारा भाई से भाई को करती है. आपकी जेब में से धन निकालकर दो-तीन अरबपतियों को पकड़ा देती है. दूसरी विचारधारा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलती है. जो आपका हक है आपके हवाले कर देती है. यही राजनीतिक लड़ाई हिंदुस्तान में हो रही है. दो ही मुद्दे हिंदुस्तान में हैं बेरोजगारी महंगाई. यह दो सबसे बड़े मुद्दे हैं. इससे पहले बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने यूपी प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को कांग्रेस का झंडा सौंपा. राहुल गांधी ने सैयदराजा शहीद स्मारक पर शहीदों को नमन किया. इसके बाद रोड शो निकाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें