अयोध्या का भरत कुंड रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, अद्भुत नक्काशी देखते रह जाएंगे
Ayodhya Railway Station: अयोध्या के भरत कुण्ड रेलवे स्टेशन की सुंदरीकरण के लिए 12 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है. स्टेशन की नई बिल्डिंग 244 स्क्वायर मीटर में बनेगी। स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विकास किया जाएगा.
Ayodhya Railway Station: अयोध्या के भरत कुण्ड रेलवे स्टेशन की सुंदरी करण के लिए 12 करोड़ की धनराशि स्वीकृत कर दी गई है. स्टेशन की नई बिल्डिंग 244 स्क्वायर मीटर में बनेगी. स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विकास किया जाएगा. चार पहिया व दोपहिया वाहनों हेतु पार्किंग की सुविधा, सुरक्षा के दृष्टिगत सीसीटीवी, नए डिस्प्ले बोर्ड, दिव्यांगों के लिए आवागमन जैसी सुविधाओं का विकास किया जाना प्रस्तावित है. अयोध्या जनपद में राम मंदिर नुमा रेलवे स्टेशन को बनाया जा रहा है. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से बनकर तैयार है तो वहीं अब प्रभु राम के छोटे भाई भरत के तपोस्थली भारत कुंड रेलवे स्टेशन की भी अब कायाकल्प बदलने वाली है कुछ ऐसा ही नजारा आपको आगामी दिनों में भरत कुंड रेलवे स्टेशन पर देखने को मिलेगा भरत कुंड रेलवे स्टेशन पर नई बिल्डिंग 244 स्क्वायर मीटर में बनेगी इसके साथ यात्री सुविधा केंद्र को भी विकसित किया जाएगा पार्किंग बनाई जाएगी सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे दिव्यांगों के लिए मूलभूत सुविधा भी इस रेलवे स्टेशन पर रहेगा.