UP Chunav: BJP का कार्टून वार, कहा- 10 मार्च को हार की हैट्रिक लगाकर ‘रिकॉर्डबुक’ में आ रहे हैं अखिलेश

UP Chunav 2022: बीजेपी ने कार्टून के जरिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला है. बीजेपी ने कहा कि 10 मार्च को हार की हैट्रिक लगाकर अखिलेश यादव 'रिकॉर्डबुक' में आ रहे हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 7:56 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. उसके पहले भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच जुबानी और डिजिटल जंग चल रही है. शुक्रवार को बीजपी ने एक कार्टून के जरिए अखिलेश यादव पर करारा हमला बोला. बीजेपी की तरफ से जारी कार्टून में कहा गया है- 10 मार्च को हार की हैट्रिक लगाकर ‘रिकॉर्डबुक’ में आ रहे हैं अखिलेश.


जब ये हार जाएगा, इसको भी गिराएगा, बीजेपी का कार्टून वार

बीजेपी ने कार्टून के माध्यम से सपा प्रमुख अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख के गठबंधन पर भी तंज कसा है. कार्टून में अखिलेश यादव साइकिल पर सवार हैं. उनके पीछे जयंत सिंह बैठे हुए हैं. दोनों एक रस्सी के सहारे बंधे हुए हैं. कार्टून में एक व्यक्ति को कहते हुए दर्शाया गया है- जब ये हार जाएगा, इसको भी गिराएगा. यानी यह बताने की कोशिश है कि विधानसभा चुनाव में यदि सपा की हार होती है तो रालोद के साथ गठबंधन टूट जाएगा. जयंत सिंह को अखिलेश अकेले छोड़ देंगे.

2017 के चुनाव में सपा-कांग्रेस गठबंधन को मिली हार

बीजेपी ने कार्टून के जरिए पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव का भी जिक्र किया है. 2017 के विधानसभा में सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ा था, लेकिन सपा को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी गठबंधन को 325 सीटें मिली थीं, जबकि सपा को 311 सीटों में से 47 सीट पर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी 114 सीटों में से केवल सात सीटों पर ही जीत पाए. बीजेपी को 312 सीटें मिली थी.

वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा का बसपा के साथ गठंबधन हुआ. इस चुनाव में भी सपा को हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की, वहीं सपा को पांच जबकि बसपा को 10 सीटों पर जीत दर्ज मिली. अपना दल को 2 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस को एक सीट से ही संतोष करना पड़ा.

इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा का गठबंधन सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल कमेरावादी और महान दल के साथ रालोद से भी हुआ है. बीजेपी ने कार्टून के जरिए दोनों पर तंज कसा है.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version