Attack On Chandrashekhar: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को हमले से पहले मिली थी धमकी, अमेठी पुलिस कर रही जांच
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर में हुए जानलेवा हमले के बाद अमेठी में सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हुई है, जिसमें उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए धमकी दी गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है और पता लगाया जा रहा है कि इसका कनेक्शन सहारनपुर की घटना से तो नहीं है.
Amethi: आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष और भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को सहारनपुर में हुए जानलेवा हमले के बाद अमेठी में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई है, इसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस इसे लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.
क्षत्रिय ऑफ अमेठी के नाम की फेसबुक आईडी से ये पोस्ट की गई है. इसमें लिखा गया है कि ‘चंद्रशेखर रावण को जिस दिन भी मारेंगे, अमेठी के ठाकुर मारेंगे, वह भी बीच चौराहे.’ वहीं एक दूसरी पोस्ट में लिखा गया है कि ‘बच गया, अगली बार नहीं बचेगा.’
वहीं बुधवार को चंद्रशेखर आजाद पर सहारनपुर में हुए हमले के बाद इसी फेसबुक आईडी से एक और पोस्ट की गई, जिसमें लिखा गया कि ‘भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण पर जानलेवा हमला, रावण के कमर में लगी गोली. बच गया, अगली बार नहीं बचेगा.’
इस पूरे मामले पर अमेठी के पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन ने कहा कि वायरल पोस्ट संज्ञान में है. इस पूरे मामले पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू की जा रही है. अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज कोतवाली में इस मामले पर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.
#amethipolice फेसबुक पेज, क्षत्रिय आफ अमेठी द्वारा भीम आर्मी प्रमुख के विरुद्ध की गयी अभद्र टिप्पणी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही के संबन्ध में #CO_गौरीगंज द्वारा दी गयी बाइट @Uppolice pic.twitter.com/KnFQ2zvmnM
— AMETHI POLICE (@amethipolice) June 29, 2023
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रकरण को लेकर पोस्ट की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि चंद्रशेखर आजाद को लेकर अमेठी में बीते दिनों फेसबुक पोस्ट की गई थी, जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई थी. जांच के बाद इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस बीच सहारनपुर के देवबंद में चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने हमलावरों की कार बरामद कर ली है. इसके साथ ही चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक जांच पड़ताल में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इस प्रकरण में सहारनपुर के देवबंद थाने में भीम आर्मी के पदाधिकारी और चंद्रशेखर आजाद के साथी मनीष कुमार की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में हत्या के प्रयास के साथ एससी-एसटी एक्ट भी लगाया गया है. हमलावर जिस स्विफ्ट कार से आए थे, उसका नंबर एचआर 70 डी 0278 बताया जा रहा है.