19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असद एनकाउंटर पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर बोले- वोट बैंक के लिए भय की राजनीति कर रही भाजपा

आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी पर हमला बोलते कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा वोट बैंक के लिए भय की राजनीति कर रही है. उत्तर प्रदेश सरकार को हर अपराधी के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए वह किसी भी जाति और धर्म का हो.

Lucknow : उत्तर प्रदेश के झांसी में एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम की मौत के बाद आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा वोट बैंक के लिए भय की राजनीति कर रही है. चंद्रशेखर ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर उनकी जन्मस्थली महू में उनके स्मारक पहुंचकर संविधान निर्माता को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी अतीक अहमद में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार को हर अपराधी के साथ सख्ती से पेश आना चाहिए वह किसी भी जाति और धर्म का हो.

चंद्रशेखर आजाद ने असद के एनकाउंटर पर कही ये बात

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने सत्तारूढ़ भाजपा को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में वोट बैंक के लिए भय की राजनीति की जा रही है और लोगों के खिलाफ उनकी जाति और धर्म देखकर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में देश भर में सबसे ज्यादा फर्जी मुठभेड़ हो रही हैं और अदालतें भी राज्य सरकार को इस विषय में फटकार लगाती रही हैं.

अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकती भाजपा- चंद्रशेखर

भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की 11वीं की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक से स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद का उल्लेख हटाए जाने को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सच्चाई और अपनी आलोचना बर्दाश्त नहीं कर सकती और वह डर कर लोगों से वास्तविक इतिहास छिपाना चाहती है. मौलाना आजाद देश के पहले शिक्षा मंत्री थे. पाठ्यपुस्तकों में उनका उल्लेख बना रहना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनके जीवन और संघर्ष बारे में पता चल सके और वे उनसे प्रेरणा ले सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें