Loading election data...

लखनऊ का भूतिया सरकारी आवास, जहां कोई भी मंत्री रहने से पहले दस बार सोचता है, एक की तो हो चुकी है मौत

लखनऊः भूत-प्रेत की कहानियां आपने बचपन में जरूर सुनी होगी. लेकिन आज हम आपको बताएंगे असल जिंदगी में भूत से जुड़ी सच्चाई के बारे में. जिसे पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लखनऊ में एक ऐसी भूतिया मंत्री आवास है जहां जितने भी मंत्री रहे उनकी मौत हो चुकी है. आइए जानते हैं.

By Shweta Pandey | May 12, 2023 6:33 AM

लखनऊः भूत-प्रेत की कहानियां आपने बचपन में जरूर सुनी होगी. लेकिन आज हम आपको बताएंगे असल जिंदगी में भूत से जुड़ी सच्चाई के बारे में. जिसे पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. लखनऊ में एक ऐसी भूतिया मंत्री आवास है जहां जितने भी मंत्री रहे उनकी मौत हो चुकी है. आइए जानते हैं लखनऊ के भूत बंगले के बारे में.

लखनऊ का भूत बंगला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ वैसे तो अपनी जगह के लिए काफी मशहूर है. लेकिन इस शहर में एक ऐसी भूतिया मंत्री आवास है जिसका किस्सा सबसे ज्यादा फेमस है. हम बात कर रहे हैं पांच कालीदास मार्ग (kalidas marg lucknow) पर स्थित सीएम योगी के बगल वाले बंगला नंबर 6 के बारे में. इस बंगला को भूतहा कहा जाता है. इस बंगले में अमर सिंह समेत बाबू सिंह कुशवाहा और आशु मलिक रह चुके हैं. जो आज हमारे बीच नहीं हैं. बताया जाता है कि इस बंगले में वकार अहमद शाह रहने आए थे लेकिन उनकी मौत हो गई. हालांकि अभी इस बंगले में मंत्री नंद गोपाल नंदी रहते हैं.

क्या सच में हैं मंत्री आवास नंबर 6 में भूत

लखनऊ के 5 कालीदास मार्ग पर स्थित मंत्री आवास बंगला नंबर 6 काफी मशहूर हैं. यहां के लोगों की माने तो रात होते ही डरावनी आवाजें आती हैं. जबकि इस बंगले में रहने वाले मंत्री नंद गोपाल नंदी का कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं है. उन्हें कभी किसी प्रकार की आवाज नहीं सुनाई दी.

Also Read: मिर्जापुर में लगता है भूतों का मेला, बिहार और झारखंड के लोग यहां आते हैं आत्माओं से मुक्ति पाने
बंगला नंबर 6 में कोई नहीं रहता चाहता

लखनऊ सीएम आवास के बगल वाले बंगला नंबर-6 में आज भी कोई रहना नहीं चाहता है. इस बंगले को अशुभ और भूतिया कहा जाता है. यहां आसपास के रहने वाले लोगों की माने तो अनजान काली परछाई देखा गया है.

नोटः प्रभात खबर भूत-प्रेत को लेकर किसी प्रकार की पुष्टी नहीं करता है.

Next Article

Exit mobile version