17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhoot: भूलकर भी इन जगहों से मत गुजरना, वरना भूत आपका पीछा कभी नहीं छोड़ेंगे

Bhoot: भूत को लेकर 21वीं सदी में लोग के बीच तरह-तरह की बातें होती रहती हैं. कुछ लोग भूत-पिचाश पर यकीन करते हैं, तो कुछ इसे मन की वहम मानते हैं. अगर आप भूत से डरते हैं तो भूलकर भी इन जगहों से मत गुजरना. वरना भूत कभी आपका पीछा नहीं छोड़ेगा.

Bhoot: भूत को लेकर आज 21वीं सदी में लोग के बीच तरह-तरह की बातें होती रहती हैं. कुछ लोग भूत-पिचाश पर यकीन करते हैं, तो कुछ इसे मन की वहम मानते हैं. अक्सर देखा गया है भूत उन्हीं लोगों को अपना शिकार बनाते हैं जो उनसे डरते हैं. भले ही साइंस भूत को नहीं मानता है. लेकिन शास्त्रों में भूत का जिक्र किया गया है. अगर आप भूत से डरते हैं तो भूलकर भी इन जगहों से मत गुजरना. वरना भूत कभी आपका पीछा नहीं छोड़ेगा.

कब्रिस्तान में भूत

अगर आप भूत पर यकीन करते हैं तो भूलकर भी शाम होने के बाद कब्रिस्तान में मत जाना. क्योंकि जो लोग शाम होने के बाद कब्रिस्तान में गए हैं. वह कभी सही सलामत वापस नहीं लौटे हैं. कहा जाता है दिन ढलने के बाद भूत अपने कब्र से बाहर निकल घूमते हैं. ऐसे में जो लोग कब्रिस्तान से गुजरते हैं भूत उनको पकड़ लेते हैं और कभी पीछा नहीं छोड़ते हैं.

पीपल के पेड़ पर भूत

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ को पूजा जाता है. लेकिन मान्यता है कि रात में पीपल के पेड़ पर भूत निवास करते हैं. यहीं कारण है शाम ढलने के बाद पीपल के वृक्ष के पास लोगों को जाने से मना किया जाता है. हालांकि इसके बारे में अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिला है.

Also Read: गोरखपुर की इन जगहों पर भूलकर भी न जाएं घूमने, वरना भूत कर देंगे परेशान
नदी घाट

भूत-पिचाश को लेकर आज भी खोज जारी है. पैरानॉर्मल एक्सपर्ट भूतप्रेत और आत्माओं से जुड़ी बातों पर गहरी खोज कर रहे हैं. वहीं नदी को लेकर अलग मान्यता है. रात के समय नदी पर जाना वर्जित है. क्योंकि रात 10 बजे के बाद नदी पर भूत टहलते हुए नजर आते हैं. कई लोग भूत का शिकार भी हो चुके हैं. अगर आप भूत से डरते हैं तो भूलकर भी शाम ढलने के बाद नदी घाट पर घूमने मत जाना. वरना भूत आपको पीछा कभी नहीं छोड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें