Loading election data...

शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने बदल दिए 30 ज‍िलों के बीएसए , 80 शिक्षा पदाधिकारियों की नई तैनाती

योगी सरकार ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया. अधिकांश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को डायट अथवा विभिन्न कार्यालयों में तैनाती मिली है. उनके स्थान पर प्रदेश की विभिन्न जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तैनात वरिष्ठ प्रवक्ताओं को जिला में भेजा गया है.

By अनुज शर्मा | June 30, 2023 5:09 PM

लखनऊ. योगी सरकार ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल कर दिया. करीब 80 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. दो दर्जन ये अधिक जिला में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) बदल दिए हैं. करीब 50 अन्य अधिकारियों का भी तबादला क‍िया गया है. अधिकांश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को डायट अथवा विभिन्न कार्यालयों में तैनाती मिली है. उनके स्थान पर प्रदेश की विभिन्न जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में तैनात वरिष्ठ प्रवक्ताओं को जिला में भेजा गया है.

इन जगहों पर भी नए अफसर भेजे गए

वीके शर्मा को सहायक उप शिक्षा निदेशक एससीईआरटी लखनऊ , वीरेंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ , मनीराम सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान आजमगढ़ तथा अतुल कुमार तिवारी को वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान गोंडा भेजा गया है. आशीष कुमार सिंह को वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बाराबंकी अमरीश कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान मुरादाबाद बनाए गए हैं. प्रकाश सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र बने हैं. कल्पना जायसवाल वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान औरैया, कल्पना सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बरेली, सचिन कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बागपत, लालजी यादव वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान जौनपुर के पद पर भेजे गए हैं.

श्रवण कुमार गुप्ता महराजगंज के नए बीएसए होंगे. संतोष कुमार उपाध्याय बीएसए मऊ,आकांक्षा रावत बागपत ,अमित कुमार सिंह संतकबीरनगर तथा आलोक सिंह बीएसए हमीरपुर बनाए गए हैं.मोनिका को बीएसए अमरोहा, दिनेश कुमार को एटा की जिम्मेदारी मिली है. जितेंद्र कुमार गौड़ बीएसए आगरा , विनीता सहारनपुर, रामपाल सिंह ललितपुर तथा विजय प्रताप सिंह हरदोई के बीएसए होंगे.राम प्रवेश जालौन, प्रेमचंद्र यादव गोंडा, अजीत कुमार मुरादाबाद, अखिलेश प्रताप सिंह सीतापुर तथा लक्ष्मीकांत पांडेय बुलंदशहर बनाए गए हैं.

खीरी, अलीगढ़,फतेहपुर में भी बीएसए बदले

प्रवीण कुमार तिवारी खीरी के नए बीएसए होंगे. श्रवण कुमार गुप्ता महाराजगंज, सुनील दत्त मथुरा, संगीता सिंह बीएसए उन्नाव, संजय कुमार तिवारी अमेठी, संजय सिंह बरेली, समीर आजमगढ़,चंद्र प्रकाश कौशांबी, पंकज यादव फतेहपुर, उपेंद्र गुप्ता हाथरस, संजीव कुमार रामपुर, मनीष कुमार सिंह बलिया, गौतम प्रसाद फर्रूखाबाद, ओपी यादव गाजियाबाद तथा राकेश कुमार सिंह अलीगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बनाए गए हैं.

Also Read: बेसिक टीचर्स तबादला नीति के विरोध में लामबंद हो रहे शिक्षक, कोई कोर्ट गया, किसी ने CM तक पहुंचाई शिकायत
कीर्ति को मंडलीय मनोवैज्ञानिक विज्ञान केंद्र मेरठ भेजा

कीर्ति को मंडलीय मनोवैज्ञानिक विज्ञान केंद्र मेरठ के पद पर भेजा गया है. संतोष सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान श्रावस्ती, शैलेश कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान वाराणसी,हरीशचंद्र नाथ विधि अधिकारी एससीईआरटी लखनऊ , कुमार गौरव प्रवक्ता समूह ख सीटीआई लखनऊ बनाया गया है. अतुल कुमार सिंह वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ, विमलेश कुमार सहायक उप निदेशक एमडीएम लखनऊ बनाए गए हैं.

इनको मिली प्रशिक्षण संस्थान में वरिष्ठ प्रवक्ता की जिम्मेदारी

विपिन कुमार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज, विश्व दीपक विधि अधिकारी शिविर कार्यालय लखनऊ बनाए गए हैं. विमल कुमार मंडलीय मनोवैज्ञानिक मनोविज्ञान केंद्र बरेली, राहुल पवार वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान नोएडा , गीता वर्मा वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान मेरठ तथा अर्चना गुप्ता को वरिष्ठ प्रवक्ता प्रशिक्षण संस्थान बुलंदशहर की जिम्मेदारी मिली हैं.

Next Article

Exit mobile version