गोरखपुर. होली के बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई है. नगर निकाय चुनाव के लिए सप्ताह में मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जाएगा. जिसको लेकर भाजपा और समाजवादी पार्टी के साथ और अन्य पार्टियों ने भी कमर कस ली है. बीजेपी ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है और उन्हें इस अभियान से जुड़ने और ज्यादा से ज्यादा नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने को कहा गया है. मतदाता सूची में वो नए मतदाता शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने 18 वर्ष पूरे कर लिए हो.
भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि नगर निकाय चुनाव में मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर वार्ड अध्यक्षों को विशेष तौर पर सहेजा गया है. विशेष तौर पर नगर निकाय चुनाव के लिए वार्ड संयोजकों को भी सहयोग के लिए लगाया गया है. जिस वार्ड में टीम कमजोर पड़ रही है. वहां वार्ड संयोजक और बूथ अध्यक्ष पूरा सहयोग प्रदान करेंगे. जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में नए नामों को शामिल किया जा सके. बोगस मतदाताओं के नाम सूची से बाहर करने की जिम्मेदारी भी बूथ अध्यक्ष और संयोजकों को सौंपी गई हैं.
नगर निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ लेवल पर काम कर रहें है. बीजेपी कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर वर्तमान मतदाता सूची का मिलन उनके परिवार के सदस्यों से कर रहे हैं. जिनका नाम मतदाता सूची में छूट गया है या फिर नए नामों को जोड़ना है उसे वह पूरा कराएंगे. वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी पुनरीक्षण अभियान को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
Also Read: बिना हेलमेट और नंबर प्लेट की स्कूटी पर सवार दिखे अलीगढ़ के DM, फोटो वायरल होने पर यूजर पूछने लगे अजब-गजब सवाल
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने बताया कि कार्यकर्ताओं और समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर उनको जिम्मेदारियां सौंप दी गई है. प्रयास किया जा रहा है कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदाता सूची में जोड़ा जाए. कांग्रेस और बसपा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी इसको लेकर कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में नाम बढ़ाने के लिए कहा है. वहीं कांग्रेस और बसपा पार्टियों में मेयर पद के लिए दावेदार भी सामने आने लगे हैं.
रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर