Loading election data...

बिजनौर: पुलिस को मिली सफलता, देर रात मुठभेड़ में ढेर हुआ 2.50 लाख का इनामी आदित्य राणा, 2022 से था फरार

बिजनौर में पुलिस ने 2 लाख 50 हजार के इनामी बदमाश आदित्य राणा उर्फ रवि को ढेर कर दिया है. मंगलवार देर रात करीब दो बजे फरार इनामी बदमाश आदित्य राणा और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने उसे हिरासत में लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2023 7:59 AM

बिजनौर: यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बिजनौर में पुलिस ने 2 लाख 50 हजार के इनामी बदमाश आदित्य राणा उर्फ रवि को ढेर कर दिया है. मंगलवार देर रात करीब दो बजे फरार इनामी बदमाश आदित्य राणा और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें आदित्य सहित छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. एनकाउंटर के बाद आदित्य राणा को हिरासत में लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. आदित्य राणा लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

बदमाश आदित्य राणा ढेर

दरअसल पूरा मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर मार्ग का है. यहां रात फरार इनामी बदमाश आदित्य राणा और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें आदित्य सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस दौरान आदित्य राणा को घायल अवस्था में ही हिरासत में लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. सभी का जिला अस्पताल में चल रहा है.

Also Read: UP News : बिजनौर में उधार के बदले मिली मौत, अपने रुपये वापस मांगने गए युवक की हत्या कर शव दुकान में छुपाया
बदमाश आदित्य पर 43 मुकदमे थे दर्ज

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाश आदित्य राणा चिन्हित शातिर माफिया था. आदित्य थाना स्योहारा के राना नंगला इलाके का रहने वाला था. उस पर संगीन धाराओं में 43 मुकदमे दर्ज थे. जिसमें 06 हत्या, 13 लूट के मुकदमें हैं. आदित्य पर 2.50 लाख रुपये का इनाम घोषित था. 23 अगस्त 2022 को शाहजहांपुर ढाबे से वह पुलिस अभिरक्षा से फरार चल रहा था. इससे आदित्य राणा के गिरोह के 48 सदस्य चिन्हित किए जा चुके हैं. जिनमें छह की गिरफ्तार हो गए हैं. अन्य आरोपी फरार हैं, पुलिस सभी कि गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version