Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान से टकराया पक्षी, पायलट की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंडिग के समय विमान से एक पक्षी टकरा गया. हालांकि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2021 10:57 PM

Lucknow News: चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर मंगलवार को दिल्ली से लखनऊ आ रहे विस्तारा एयरलाइंस (यूके 641) विमान में दोपहर करीब 2:50 बजे रनवे पर लैंडिंग के समय एक पक्षी टकरा गया, लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान को सुरक्षित उतार लिया गया. विमान में क्रू मेंबर सहित 148 यात्री सवार थे.

सूत्र बताते हैं कि यही विमान दोपहर 3:25 बजे दिल्ली के लिए जाता है, लेकिन विमान में टेक्निकल फॉल्ट हो जाने के चलते उड़ान नहीं भर सका. बाद में यही विमान देर रात 8:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुआ.

Also Read: Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, UP के 30 जिलों के करोड़ों लोगों के साथ दिल्ली को भी फायदा

लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन की मानें तो दिल्ली से जब विमान ने उड़ान भरी तो 2600 फुट पर पायलट को बर्ड हिट का अंदेशा हुआ. उसे लगा कि कोई पक्षी विमान के नीचे की तरफ टकराया है. इसके कुछ देर बाद ही कॉकपिट में कुछ जलने की गंध चार से पांच मिनट तक आई. इसी दौरान पायलट को निर्देश होता है कि वह बर्ड हिट पर एटीसी को सूचना दें क्योंकि यह घटना दिल्ली से उड़ान भरते हुए हुई थी. इसलिए पायलट ने यहां के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को नहीं बताया.

Also Read: Kushinagar News: कुशीनगर के बाद जेवर और अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का इंतजार, ऐसे काम कर रही योगी सरकार

विमान दोपहर 02:51 बजे पर लखनऊ उतर गया. इसके बाद एयरक्राफ्ट मेन्टेनेंस इंजीनियर ने उसकी जांच शुरू की. शाम 07:00 बजे इंजीनियर ने कहा कि विमान को ग्राउंड कर दिया गया है. दिल्ली से दूसरा विमान आ रहा है. रात 08:57 बजे दूसरे विमान यूके 642 में यात्रियों को बैठाकर रवाना किया गया.

49 यात्रियों ने निरस्त कराया टिकट

एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, यहां से दिल्ली उड़ान संख्या यूके-642 से 166 यात्रियों ने टिकट बुक कराया था. यात्री दो से ढाई बजे के बीच ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे. घंटों तक इंतजार करने के बाद भी जब विमान सेवा उपलब्ध नहीं हुई तो कई यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. कुछ की तीखी नोकझोंक भी हुई. इस दौरान 49 यात्रियों ने अपना टिकट निरस्त करा लिया.

Also Read: Jewar Airport: PM मोदी ने जेवर एयरपोर्ट का किया शिलान्यास, कृषि बिल पर बिना कुछ बोले विपक्ष पर कसा तंज
विस्तारा ने कहा, तकनीकी खामी

लखनऊ से दिल्ली 50 मिनट की उड़ान के लिए घंटों इंतजार कर रहे यात्रियों ने सोशल मीडिया पर विस्तारा को टैग करते हुए नाराजगी जताई, जिस पर विस्तारा की ओर से कहा गया कि दिक्कत के लिए उनको खेद है. यूके 642 तकनीकी कारणों से लेट हुई है.

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version