UP Election 2022: निषाद समाज संग BJP का गठजोड़, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- श्रीराम के भक्त हुए एकजुट

इस रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद सहित प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं डॉ. दिनेश शर्मा मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2021 3:27 PM

Amit Shah In Lucknow: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में गृह तथा सहकारिता मंत्री अमित शाह लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में भाजपा और निषाद पार्टी के संयुक्त मंच पर ‘सरकार बनाओ, अधिकार पाओ’ रैली में शिरकत करने पहुंचे. इस रैली के साथ ही भाजपा ने यूपी के मछुआ समाज को अपने खेमे में करने की कोशिश की. इस रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद सहित प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं डॉ. दिनेश शर्मा मौजूद रहे.

इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आज इस रैली में भगवान श्रीराम के भक्त निषाद समाज उमड़ पड़ा है.’ उन्होंने कहा कि कुछ देर पहले काशी के अंदर बाबा विश्वनाथ के मंदिर का काम सिर्फ केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ही किया है. उन्होंने कहा कि 2019 में आप सबने मिलकर केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई. इस बार आप सब फिर एकजुट हो रहे हैं. इस बार उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार भी पूर्ण बहुमत के साथ बनाएंगे.

इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘साल 2013 में जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जब उत्तर प्रदेश के प्रभारी का जिम्मा उठाया था तब लोग कहते थे कि लोकसभा चुनाव में क्या भाजपा जीत हासिल कर पाएगी? मगर आप सबने देखा कि अमित शाह की रणनीतियों के दम पर केंद्र में दो बार सरकार बनी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘उस समय उत्तर प्रदेश में सिर्फ निषाद पार्टी ही साथ थी. उस समय बबुआ और बुआ की पार्टी ने भी गठबंधन कर लिया था. मगर उस गठजोड़ पर भारी पड़ी भाजपा से निषाद समाज का गठजोड़. उन्होंने कहा, ‘देश-दुनिया में ऐसा कौन निषाद होगा जो भगवान राम का भक्त नहीं होगा.’ वहीं, इस अवसर पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘इस बार 2017 से भी बड़ी जीत दिलाने का समय आ गया है. अपनी ताकत दिखाइए और भाजपा की सरकार बनवाइए.’

Also Read: ‘समाज की आड़ में परिवार का विकास कर रहे संजय निषाद’, मुकेश सहनी का Nishad Party पर बड़ा हमला

Next Article

Exit mobile version