Loading election data...

UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में कुछ यूं प्रत्याशी चुनेंगी बीजेपी और सपा, दोनों दलों का ये खास प्लान

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय के चुनाव सत्ताधारी बीजेपी (BJP) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमेशा से यह माना जाता रहा है कि बीजेपी शहर की पार्टी है. शहर की सरकार में हमेशा बीजेपी का दबदबा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2023 9:50 PM
an image

UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश में होने वाले निकाय के चुनाव सत्ताधारी बीजेपी (BJP) के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि हमेशा से यह माना जाता रहा है कि बीजेपी शहर की पार्टी है. शहर की सरकार में हमेशा बीजेपी का दबदबा रहा है चाहे वो सत्ता में हो या न हो जनता भी BJP पर भरोसा जताती रही है. इस बार सपा के साथ बसपा भी बीजेपी को सीधी टक्कर देने के लिए तैयार है. इसी लिए निकाय के चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी है. पार्टी उम्मीदवार को लेकर मंथन कर रही है.

Exit mobile version