यूपी नगर निकाय चुनाव : भाजपा में सेवा देने वालों को ‘ मेवा ‘ , महापौर की 10 सीटों के लिए घोषित किए प्रत्याशी
भाजपा ने महापौर के उम्मीदवार के लिए हर जोड़- घटाव करने के बाद सूची जारी की है. दस उम्मीदवारों में चार संगठन से जुड़े हैं. ऐसा कर भाजपा ने साफ संकेत दिया है कि वह संगठन में सेवा देने वालों को ही 'मेवा' में तरजीह देती है.
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार को 10 नगर निगम में महापौर पद के लिए अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. पार्टी ने हर जोड़- घटाव करने के बाद उम्मीदवारों की सूची जारी की है. दस उम्मीदवारों में चार उम्मीदवार संगठन से जुड़े हैं. ऐसा कर भाजपा ने साफ संकेत दिया है कि वह संगठन में सेवा देने वालों को ही ‘मेवा’ में तरजीह देती है. गोरखपुर और सहारनपुर में डॉक्टरों को प्रत्याशी घोषित कर एलीट वर्ग को लुभाया है. शिक्षितों को सम्मान का संदेश दिया है. एक कार्यकर्ता, दो पूर्व विधायक और एक निर्वतमान मेयर पर दांव लगाकर साफ कर दिया है कि पार्टी किसी के काम की अनदेखी नहीं करती है.
गोरखपुर से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, काशी से अशोक तिवारी पर भरोसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के क्षेत्र गोरखपुर से डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव को टिकट मिली है. मंगलेश चिकित्सा क्षेत्र के साथ- साथ समाज सेवा में भी अपनी दखल रखते हैं . गोरखपुर अनारक्षित सीट है. प्रयागराज से महानगर अध्यक्ष उमेश चंद्र पर पार्टी ने भरोसा जताया है. मथुरा वृंदावन से विनोद अग्रवाल को उम्मीदवार बनाया गया है. वह महानगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. अनारक्षित सीट वाराणसी से भाजपा संगठन में क्षेत्रीय मंत्री अशोक तिवारी को टिकट दिया गया है. मुरादाबाद से निवर्तमान महापौर विनोद अग्रवाल उम्मीदवार होंगे. यानि शहर में उनके काम कराने का पुरस्कार पार्टी ने दिया है.
फिरोजाबाद से कामनी , आगरा से हेमलता दिवाकर लड़ेंगी
पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सीट फिरोजाबाद से कामनी राठौर को उम्मीदवार बनाया है. वह एक कार्यकर्ता हैं. राठौर की उम्मीदवारों कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ाने का संदेश देगी. एससी वर्ग महिला के लिए आरक्षित आगरा से पूर्व विधायक हेमलता दिवाकर को कमल खिलाने का जिम्मा मिला है. दलित और मुस्लिम बाहुल्य वाली इस सीट पर हेमलतर दिवाकर कई समीकरणों से भाजपा के लिए जिताऊ उम्मीदवार हैं. महिला सीट लखनऊ से भाजपा की प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुषमा खरकवाल प्रत्याशी बनायी गयीं हैं. पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित सहारनपुर नगर निगम से नामचीन चिकित्सक डॉ अजय कुमार तथा अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट झांसी से पूर्व विधायक बिहारी लाल आर्य को भाजपा ने मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है.