UP Election 2022: कानपुर में इत्र व्यापारी पियुष जैन के घर पड़ा आयकर विभाग का छापा अब यूपी की राजनीति में कोलाहल मचा रहा है. सपा ने जैन से जहां शुक्रवार को किनारा कर लिया है. वहीं, भाजपा ने उसे मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है. उत्तर प्रदेश भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट कर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर हमला कर दिया है.
बता दें कि गुरुवार को अचानक ही आयकर विभाग ने कानपुर में इत्र व्यापारी पियुष जैन के घर पर छापा मारने की कार्रवाई शुरू कर दी. देर रात तक कैश के बंडल गिनने में लगे अधिकारी भी पस्त हो गए. अलमारी में रुपयों का बंडल छुपाया गया था. तकरीबन 163 करोड़ रुपए की करेंसी मिलने से सभी में हड़कंप मच गया. इन रुपयों की आमद का रास्ता भी जैन नहीं बता पाए. यह खबर जैसे ही मीडिया में आई राजनीतिक हलकों में हल्ला मच गया. हालांकि, सपा ने इसमें देरी नहीं की. व्यापारी से पार्टी ने किनारा कर लिया.
Art Artist pic.twitter.com/3xRjx3LZr2
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 24, 2021
सपा की ओर से जारी की गई सफाई के कुछ देर बाद ही उत्तर प्रदेश भाजपा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से एक ट्वीट करके सपा पर हमला कर दिया. भाजपा ने अपने ट्वीट में मात्र दो शब्द ‘आर्ट-आर्टिस्ट’ लिखा है. उसमें दो तस्वीरें भी अटैच हैं. एक में बरामद रुपयों के बंडलों की गिनती करते अधिकारी नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में इत्र की लांचिंग करते सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नजर आ रहे हैं.