लखनऊ (भाषा): भारतीय जनता पार्टी (BJP Candidate List) ने उत्तर प्रदेश के भदोही विनोद कुमार बिंद को उम्मीदवार घोषित किया है. बीजेपी ने वर्तमान सांसद रमेश बिंद का टिकट काट दिया है. उनके स्थान पर मिर्जापुर के मझवां से निषाद पार्टी के विधायक विनोद कुमार बिंद को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की 11वीं सूची में यह घोषणा की गई है.
विनोद निषाद पार्टी से हैं विधायक
उत्तर प्रदेश में निषाद पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन है. 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विनोद कुमार बिंद ने मझवां से निषाद पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी. गठबंधन के तहत वो इस बार भाजपा के चुनाव चिह्न पर भदोही से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. इस बार बीजेपी ने संजय निषाद की निषाद पार्टी को एक भी सीट नहीं दी थी. अब उनके विधायक को टिकट देकर ये कमी पूरी कर दी है. हालांकि विनोद कुमार बिंद बीजेपी प्रत्याशी माने जाएंगे.
10 अप्रैल को 7 प्रत्याशियों की आई थी लिस्ट
बीजेपी ने यूपी की 7 लोकसभा सीटों से प्रत्याशी घोषित किए हैं. मैनपुर से मैनपुरी से जयवीर सिंह ठाकुर, कौशांबी (सु) से विनोद सोनकर, फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, बलिया से नीरज शेखर, मछलीशहर (सु) बीपी सरोज, गाजीपुर से पारस नाथ राय को चुनाव मैदान में उतारा गया है. इलाहाबाद से रीता बहुगुणा का टिकट कटा है, उनकी जगह केशरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को टिकट दिया गया है. वहीं बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर मैदान में हैं.
कैसरगंज और रायबरेली के लिए इंतजार
नए सात टिकट के अलावा अभी बीजेपी ने कैसरगंज, रायबरेली, देवरिया, भदोही, फ़िरोज़ाबाद का टिकट अभी तक घोषित नहीं किया है. कैसरगंज से बृजभूषण शरण सिंह को लेकर पेंच फंसा है. वहीं रायबरेली से अभी कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. इसके चलते रायबरेली का टिकट भी अभी होल्ड पर है.