UP: अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे 12 राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, पूजा के बाद सामानों की खरीदारी भी..
UP, Ayodhya News: सभी सीएम और डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री बस से अयोध्या पहुंचेंगे. यहां पर सभी रामलला के दर्शन करके राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण भी करेंगे. इनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे.
Ayodhya News: काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण में पहुंचे 12 राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम 15 दिसंबर को अयोध्या आने वाले हैं. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां हो चुकी है. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एक साथ 12 राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या आ रहे हैं. सूत्रों की मानें तो सभी सीएम और डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री बस से अयोध्या पहुंचेंगे. यहां पर सभी रामलला के दर्शन करके राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण करेंगे. इनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी रहेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम के अयोध्या दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. मंगलवार को मुख्य सचिव आरके तिवारी अयोध्या पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. मुख्य सचिव आरके तिवारी ने राम की पैड़ी और सरयू घाट का भी निरीक्षण किया. इतने हाई-प्रोफाइल लोगों के आगमन को देखते हुए अयोध्या में हाई-अलर्ट रखा गया है.
मंगलवार की रात बीजेपी शासित प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम अयोध्या पहुंच रहे हैं. सभी वीवीआईपी गेस्ट बुधवार (15 दिसंबर) को श्रीरामलला के दर्शन करेंगे. उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. वीवीआईपी अतिथियों के ठहरने का इंतजाम होटल पंचशील में किए जाने की खबर आई है. वीवीआईपी अतिथियों के आगमन को देखते हुए अयोध्या की पुलिस-प्रशासन अलर्ट है.
बीजेपी शासित राज्यों के सीएम-डिप्टी सीएम अयोध्या के स्थानीय बाजार में वोकल फॉर लोकल सामानों की खरीदारी करेंगे. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, हरियाणा, गोवा के सीएम और बिहार के एक के साथ ही अरुणाचल प्रदेश के एक डिप्टी सीएम आ रहे हैं. राम नगरी अयोध्या में अतिथियों के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
Also Read: ‘पैरवी और रिश्तेदारी से विधायकी का टिकट नहीं’, मुख्यमंत्रियों की बैठक में पीएम मोदी की सख्त हिदायत