Loading election data...

UP में मायावती के वोट बैंक पर भाजपा की नजर! दलित बस्तियों के लिए BJP का शानदार प्लान

UP Politics: बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती घोषणा कर चुकी हैं कि वह न तो NDA के साथ जाएंगी और न ही उन्हें I.N.D.I.A. पर भरोसा है. BJP सूत्रों का कहना है कि पार्टी इसे एक मौके के रूप में देख रही है और मायावती के वोट बैंक कहे जाने वाले दलितों को लुभाने की तैयारी तेज कर दी है.

By Rajneesh Yadav | September 5, 2023 9:21 PM
an image

UP Politics: बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती घोषणा कर चुकी हैं कि वह न तो NDA के साथ जाएंगी और न ही उन्हें I.N.D.I.A. पर भरोसा है. BJP सूत्रों का कहना है कि पार्टी इसे एक मौके के रूप में देख रही है और मायावती के वोट बैंक कहे जाने वाले दलितों को लुभाने की तैयारी तेज कर दी है. इस काम का जिम्मा पार्टी के अनुसूचित जाति-जनजाति मोर्चा को सौंपा गया है. मोर्चा इसी माह से दिसंबर तक कई ऐसे अभियान चलाएगा, जिसके जरिए दलितों तक पहुंचकर उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की उनके लिए नेक सोच और चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जाएगा. मोर्चा की पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर तक दलित बस्तियों में संपर्क अभियान की भी योजना है.

Exit mobile version