UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच पश्चिमी यूपी में दमखम आजमाया जा रहा है. खास बात यह है बीजेपी ने पश्चिमी यूपी के सहारनपुर पर विशेष ध्यान दिया है. यही कारण है कि लगातार चुनावी जनसभाओं का आयोजन हो रहा है. अब, 8 दिसंबर को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सहारनपुर आने वाले हैं. उनके बाद 18 दिसंबर को जेपी नड्डा को चुनावी दौरा हो रहा है. इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर आए थे.
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट समुदाय को राजनीतिक रूप से प्रभावशाली माना जाता है. साल 2013 के बाद बीजेपी जाट समुदाय पर फोकस कर रही है. इसी का नतीजा साल 2017 के विधानसभा चुनाव में देखने को मिला था. दूसरी तरफ किसान आंदोलन और गन्ना किसानों की समस्याओं ने बीजेपी की दिक्कतें बढ़ाई है.
जाट समुदाय से बीजेपी को उम्मीद
सहारनपुर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने सबसे ज्यादा तैयारी शुरू की है. कृषि कानूनों पर केंद्र सरकार के यूटर्न के बाद सहारनपुर समेत पश्चिमी यूपी पर खास फोकस किया जा रहा है. इस इलाके में जाटों का प्रभाव है. पश्चिमी यूपी की 136 सीटों में से अधिकांश पर जाट वोट बैंक गेमचेंजर के रूप में हैं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के छह मंडल (मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आगरा, अलीगढ़) में 26 जिले हैं. किसान आंदोलन को देखते हुए बीजेपी ने जाट बहुल इलाकों पर ध्यान देना शुरू किया है.
सहारनपुर में सात विधानसभा सीट- बेहट, नाकुड़, सहारनपुर नगर और देहात, देवबंद, रामपुर मनिहारन और गंगोह शामिल हैं. इनमें से चार पर बसपा, दो पर कांग्रेस, एक सीट पर बीजेपी का कब्जा है. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की 38 सीटों पर जीत हासिल की थी. सहारनपुर में दंगा होने के बाद बीजेपी ने बढ़िया प्रदर्शन करते हुए 2014 के आम चुनावों में सारी पार्टियों को पीछे छोड़ दिया था.
तीन साल बाद साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 136 में से 88 सीटें जीती. साल 2019 के आम चुनावों में भी बीजेपी ने बेहतर प्रदर्शन जारी रखा. इस बार के चुनावों में किसान आंदोलन और कृषि कानूनों की वापसी ने बीजेपी के लिए दिक्कतें खड़ी की है. इसको देखते हुए ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं हो रही हैं.
सहारनपुर के रास्ते पश्चिमी यूपी की सियासी रणनीति को साधने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक्टिव हैं. माना जा रहा है बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 18 दिसंबर को सहारनपुर से ना सिर्फ चुनावी जनसभा और रोड शो करेंगे, वो विजय संकल्प यात्रा की शुरुआत भी करेंगे. लेकिन, विजय संकल्प यात्रा को लेकर बीजेपी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं, जेपी नड्डा से पहले 8 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की सहारनपुर में रैली है. केशव प्रसाद मौर्य मानकमऊ में पार्टी के कार्यक्रम में बीजेपी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताएंगे.
Also Read: मायावती के बाद अब योगी आदित्यनाथ ने सपा को बताया ‘गुंडों’ की पार्टी, अखिलेश यादव पर बोला जमकर हमला