21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: बीजेपी यूपी में हर लोकसभा सीट के लिये ‘स्पेशल 35’ को जिम्मेदारी

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश की 78 लोकसभा सीटों पर भाजपा पहले भी विजय का परचम फहरा चुकी है. अब हमें लक्ष्य 80 को पूर्ण करना है.

लखनऊ: नये साल में बीजेपी यूपी लोकसभा चुनाव के लिये एलर्ट मोड में आ जाएगी. इसकी तैयारियों के लिये भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय अध्यक्षों जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता और राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह की मौजूद रहे.

बैठक में 22 व 23 दिसंबर को नई दिल्ली में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हुए निर्णयों और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को साझा किया गया. आगामी कार्यक्रमों एवं अभियानों के क्रियान्वयन के लिये 31 दिसंबर तक सभी संगठनात्मक जिलों में जिला इकाई की बैठकें आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके साथ ही पांच जनवरी तक जिलों में लोकसभा व विधानसभा की चुनाव संचालन समिति का गठन करने का फैसला लिया गया. लोकसभा स्तर की चुनाव संचालन समिति में 35 लोग और विधानसभा स्तर की संचालन समिति में 28 लोग रहेंगे.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश की 78 लोकसभा सीटों पर भाजपा पहले भी विजय का परचम फहरा चुकी है. अब हमें लक्ष्य 80 को पूर्ण करना है. भाजपा विभिन्न कार्यक्रमों एवं अभियानों के माध्यम से सतत जनता के सम्पर्क में रहती है और यही भाजपा की मजबूती का आधार है. लोकसभा चुनाव नजदीक है इसलिए परिश्रम भी अधिक है काम का वर्गीकरण और सबको काम इसी स्ट्रेटेजी पर काम करना है.।

Also Read: UP Weather: यूपी में घने कोहरे के बीच IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, कई जगह स्कूलों में छुट्टी-यातायात प्रभावित
2024 की लड़ाई विकसित भारत के लिये: दुष्यंत गौतम

राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कहा कि 2024 की लड़ाई विकसित भारत के लिए है. इसके लिए बूथ पर परिश्रम करना होगा. बूथ पर मोर्चा लेने का काम बूथ अध्यक्ष करता है. मजबूत बूथ अध्यक्ष ही बूथ विजय का आधार होता है. मजबूत बूथ इकाई से फाल्स वोटर्स की पहचान आसानी से की जा सकती है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें और विकसित भारत का संकल्प पूर्ण हो इसके लिए प्रत्येक पदाधिकारी व प्रत्येक कार्यकर्ता को काम देने और समीक्षा करने की रणनीति पर काम करना है. कार्य का विभाजन जहां काम के दबाव को कम करता है, वहीं काम गुणवत्ता को बढ़ाता है. उत्तर प्रदेश के सम्मानित कार्यकर्ताओं ने पूर्व में भी सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए हैं. वह प्रत्येक परिणाम को विजय में परणित करने का स्वभाव बना चुके है.

Also Read: Alert: प्रधानमंत्री मोदी के अयोध्या आगमन के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर निगरानी बढ़ी
2 करोड़ लोगों को विकसित भारत एंबेसडर बनाने का लक्ष्य: धर्मपाल सिंह

प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि नमो एप पर दो करोड़ लोगों को जोड़कर विकसित भारत एंबेसडर बनाने का लक्ष्य है. जिसमें सभी को जुटना है. युवा मोर्चा एवं महिला मोर्चा कॉलेज कैंपस में पहुंचकर युवाओं को विकसित भारत एंबेसडर बनाने का काम करेंगे. 24 जनवरी को नव मतदाता सम्मेलन आयोजित किये जाएगें. पार्टी के सभी पदाधिकारी पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी निभाएंगे. पीएम मोदी व सीएम योगी के नेतृत्व की भाजपा सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से एक नया लाभार्थी वर्ग भी बना है. पार्टी लाभार्थियों से संपर्क व संवाद के लिए लाभार्थी संपर्क अभियान भी शुरू करेगी. पार्टी के सभी मोर्चे भी चुनाव के मोर्चे पर डटेंगे और विभिन्न अभियानों व कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच जाकर संवाद करेगें.

नवमतदाता सम्मेलन से जुड़ेंगे युवा

युवा मोर्चा नव मतदाता सम्मेलन और शक्ति केंद्रों पर नुक्कड़ सभाओं जैसे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगा. महिला मोर्चा लखपति दीदी, अनुसूचित मोर्चा बस्ती संपर्क, ओबीसी मोर्चा युवा संवाद, किसान मोर्चा किसान अधिवेशन, अनुसूचित जनजाति मोर्चा जनजाति महासम्मेलन और अल्पसंख्यक मोर्चा संवाद जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से लोक संवाद करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक योजना का पूर्व में ब्लूप्रिंट तैयार करके समय का नियोजन करते हुए कार्य करना है. ताकि समय पर प्रत्येक कार्य सम्पन्न हो सके. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएं जिससे सभी के सहयोग से प्रत्येक बूथ पर विजय सुनिश्चित हो सके. बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने किया तथा राजनैतिक प्रस्ताव प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह चौहान ने प्रस्तुत किया. जिसका सभी ने समर्थन किया.

Also Read: Ayodhya: अब ‘अयोध्या धाम’ के नाम से जाना जाएगा रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी के दौरे से पहले हुआ बड़ा बदलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें