UP Election 2022: एटा में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बरसे BJP चीफ; CM योगी का अखिलेश पर तंज- बबुआ का क्या कहना
इस दौरान भाजपा प्रेसीडेंट जेपी नड्डा ने कहा कि सपा की सरकार के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव थे और प्रदेश की 21 चीनी मिलों को बंद कर दिया गया था. चीनी मील खोलने का काम सिर्फ योगी सरकार ने किया है.
JP Nadda Visit In Etah: रविवार को प्रदेश के एटा जिले में भाजपा की ओर से बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का अयोजन किया गया. इस बीच कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बूथ अध्यक्षों को संबोधित किया. इस बीच दोनों ही नेता प्रदेश के विपक्षी दल खासकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते रहे.
इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘आज जो लोग मेरे सामने बूथ अध्यक्ष के रूप में खड़े हैं, वो कल को प्रदेश का नेतृत्व करने की भी ताकत रखेंगे और एक न एक दिन वो लोग भी यहां बैठेंगे. ये सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में संभव है.’ उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां वोट बैंक के साथ जुड़ी हैं, जातिवाद के साथ काम कर रही हैं, वंशवाद में पूरी तरह से डुबी हुई हैं.
उन्होंने आगे कहा कि विचारों के आधार पर सिर्फ एक ही पार्टी जो ऊपर से लेकर नीचे तक प्रजातंत्र के आधार पर खड़ी है तो वो भाजपा है. कोई जिन्ना के नाम पर जीता है तो कोई परिवारवाद के नाम पर पार्टी खड़ी करता है. मगर भारतीय जनता पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास करने वाली पार्टी है. बहुत लोगों ने किसान और किसान नेता होने का दावा किया लेकिन किसानों का भला किसी ने नहीं किया. किसानों का भला अगर किसी ने किया तो वो मोदी जी ने किया और उनकी सरकार ने किया.
उन्होंने कहा कि यूपी में कभी यूरिया के लिए गोली और लाठियां चलती थीं. पीएम मोदी ने यूरिया को नीम कोटेट करके उसकी कालाबाजारी बंद करा दी, जिसके चलते अब किसानों को आसानी से यूरिया उपलब्ध हो रही है. हम गन्ना की बात करते हैं, उनके मुंह से जिन्ना निकलता है. मुझे उन लोगों से उन पार्टियों से खतरा दिखता है जो वोट के लिए, कुर्सी के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल से मुकाबला करने के लिए जिन्ना का जिन्न निकाल रहे हैं.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda एटा, उत्तर प्रदेश में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए। #बूथ_विजय_संकल्प https://t.co/Dbr9T8RMMJ
— BJP (@BJP4India) December 12, 2021
उन्होंने बूथ अध्यक्षों को भाषण देते हुए कहा, ‘संगठन का विकास, संगठन का विस्तार, नीचे स्तर तक विचारधारा को पहुंचाने का काम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया है. आप लोगों में जो उत्साह, निष्ठा और संघर्ष करने की तमन्ना मैं देख रहा हूं, मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी को विजयश्री जरूर दिलाएगा.’ उन्होंने कहा कि जब कोरोना काल शुरु हुआ तो सभी राजनीतिक पार्टियां आइसोलेशन में चली गईं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता जान हथेली पर लेकर राष्ट्र की सेवा में निकल गया.
भाजपा सुप्रीमो जेपी नड्डा ने कहा, ‘सभी राजनीतिक पार्टियां किसी ने किसी जाति, धर्म, समुदाय की वोटबैंक की राजनीति कर रही हैं. ये देश के लिए बहुत बड़ा खतरा है. भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’, इस बात पर विश्वास करती है.’ उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी सरकार ने जितना काम किया है, उतना अब तक किसी के भी कार्यकाल में नहीं हुआ है. हालांकि, अपने भाषण के दौरान वे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को लेकर निशाना लगाते रहे.
Also Read: JP Nadda In Meerut: बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में जेपी नड्डा ने दिया ‘ज्ञान’, अखिलेश को कहा- ‘वंशवाद का प्रोडक्ट’