UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ गई है. सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर पर वोटर्स को साधने में जुटी हैं. इसी बीच बीजेपी की लखनऊ में बैठक हुई. इसमें चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किए गए. इसके साथ ही फैसला लिया गया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी छह यात्रा निकालेगी. इससे पहले सपा चीफ अखिलेश यादव भी समाजवादी विजय यात्रा निकाल चुके हैं. उनकी यात्रा को बीजेपी जवाब देने जा रही है.
बीजेपी की हाईलेवल बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह देव, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा के अलावा केंद्रीय राज्यमंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक समेत अन्य मौजूद रहे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट करके बताया बीजेपी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर छह यात्रा निकालेगी. इस दौरान प्रदेश की जनता को योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियां बताएगी.
भारतीय जनता पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर 6 यात्राएं लेकर यूपी की जनता के बीच जाएगी।
कार्यकर्ताओं के दम पर और जनता के आशीर्वाद से भाजपा 300+ सीटों के साथ एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है.. भारत माता की जय!
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) November 30, 2021
बीजेपी ने पहले भी उत्तर प्रदेश चुनाव में यात्राएं निकाली थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों में यात्राएं निकाली थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने परिवर्तन यात्राओं से लोगों तक अपनी बातों को पहुंचाया था. उस समय बीजपी ने सपा सरकार की कार्यशैली, अपराध समेत बेरोजगारी को मुद्दा बनाया था. यात्रा में पार्टी के दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे.
2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की बात करें तो पार्टी को कुल 403 विधानसभा सीटों में से 312 सीटों पर जीत हासिल हुआ थी. इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आई थी. अब, अगले साल होने वाले चुनाव में बीजेपी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए यात्राएं निकालने का फैसला लिया है. बीजेपी की कोशिश दोबारा सत्ता पाने की है.