20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरादाबाद में BJP नेता ने फेसबुक पर लाइव आकर खाया जहर, कहा- दुष्कर्म के कलंक के साथ नहीं जी सकता

मुरादाबाद में छेड़छाड़ के आरोप में घिरे भाजपा नेता ने फेसबुक पर लाइव आकर जहर खाकर जान देने की कोशिश की. भाजपा नेता को नाजुक हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Lucknow : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भाजपा नेता ने शनिवार की रात में फेसबुक लाइव आने के थोड़ी देर बाद जहर खा लिया. भाजपा नेता को नाजुक हालत में मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर का कहना है कि उनकी हालत खतरे से बाहर है. जहर खाने से पहले फेसबुक लाइव में भाजपा नेता वीर सिंह सैनी ने कहा कि 4 दिन पहले लाडलावाद मंदिर में उन्हें, उनकी पत्नी और बच्चों को बेरहमी से पीटा गया.

भाजपा नेता ने कहा कि उनके ऊपर धर्म स्थल में किसी महिला से रेप करने के घिनौने आरोप लगाए गए हैं. फेसबुक लाइव में भाजपा नेता बोले-मेरी 15 साल की बेटी है. मैं इस तरह का कलंक लेकर जीवित नहीं रह सकता.

इंस्पेक्टर पर साजिश रचने का आरोप

भाजपा के किसान मोर्चा के जिला मंत्री वीर सिंह सैनी ने फेसबुक पर लाइव आकर कहा कि मेरे खिलाफ पूरी साजिश इंस्पेक्टर संजय कुमार पांचाल की देखरेख में बुनी गई है. बोले कि यदि मुझे कुछ होता है तो इसके जिम्मेदार वही लोग होंगे, जिन्होंने मुझे और मेरी फैमिली को चार दिन पहले मंदिर में पीटा था. जिसके फुटेज भी लोगों के पास हैं.

भाजपा की अंदरूनी कलह को भी जिम्मेदार बताया

अपने इस कदम के लिए वीर सिंह सैनी ने भाजपा की अंदरूनी कलह को भी जिम्मेदार बताया है. भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें और उनकी फैमिली को बेरहमी से पीटा गया. इसके बाद वो रिपोर्ट लिखाने के लिए 4 घंटे तक थाने पर बैठे रहे. लेकिन, इंस्पेक्टर संजय कुमार पांचाल ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की. भाजपा नेता ने कहा कि पार्टी में उनके कुछ विरोधी भी इसके लिए जिम्मेदार हैं. किसान मोर्चा ने भी मामले में मदद नहीं की.

भाजपा नेता बोले- सैनी समाज को पार्टी में सम्मान नहीं मिलता

वीर सिंह ने कहा कि यदि मेरी मौत होती है तो उसके बाद भी लोग भाजपा को वोट जरूर दें, लेकिन कोई गरीब सैनी समाज का व्यक्ति पार्टी में न आए. क्योंकि उसे पार्टी में सम्मान नहीं मिल पाता. उधर, वीर सिंह के जहरीला पदार्थ खा लेने के बाद अस्पताल में उन्हें देखने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. कांठ के पूर्व विधायक राजेश कुमार चुन्नू भी वीर सिंह को देखने अस्पताल पहुंचे.

अलगाववादी सिख संगठन ने दी थी धमकी

बता दें कि कुछ माह पूर्व वीर सिंह ने अलगाववादी सिख संगठन बब्बर खालसा पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए छजलैट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उस वक्त उन्हें सुरक्षा भी मुहैया कराई गई थी. एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया कि भाजपा नेता वीर सिंह और लाडलवाद मंदिर कमेटी के अध्यक्ष महावीर सिंह के बीच मारपीट हुई थी. महावीर सिंह ने आरोप लगाया था कि वीर सिंह ने एक लड़की से छेड़खानी की है, जबकि वीर सिंह ने अपने साथ मारपीट की तहरीर दी थी. दोनों पक्षों से तहरीर मिली थी. इस मामले में वीर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.

कासगंज में युवक का सिर मुंडवाया, चेहरे पर किया पेशाब, पैसे भी लूटे

अब कासगंज में पेशाब कांड का मामला सामने आया है. यहां सहावर में किन्नरों ने एक युवक से मारपीट की. साथ ही लूटपाट भी की. इसके बाद उसका मुंडन किया. फिर चेहरे पर पेशाब किया. इसका वीडियो सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि ये लोग, युवक पर किन्नर बनने का दबाव बना रहे थे. थाना सहावर के बसई गांव में पीड़ित युवक रहता है.

पीड़ित ने बताया कि वह गंजडुंडवारा के इमामबख्श के रहने वाली किन्नर चांदनी के घर पर खाना बनाता है. उसी के साथ नाचने गाने के लिए भी जाता है. इससे जो भी पैसा मिलता है. उससे अपना घर चलाता है. चांदनी के कुछ किन्नर दोस्त उसे जबरन किन्नर बनाने का दबाव बना रहे हैं. जब पीड़ित ने विरोध किया तो उन्होंने धमकी दी.

मुंडन कर चेहरे पर पेशाब किया

पीड़ित ने बताया, मैं 26 जुलाई को कासगंज से काम करके घर लौट रहा था. तभी जौहरी ईंट भट्ठे के पास चांदनी के किन्नर दोस्तों ने मुझे घेर लिया. इसमें लाली, रिचा, करीना, मोहम्मद असीन और पवन थे. ये लोग मुझे जबरन झाड़ियों में ले गए. मेरे साथ मारपीट की और 10 हजार रुपए ले लिए. विरोध करने पर मेरा मुंडन कर दिया. मैं बोलता रहा- मैंने क्या किया, मुझे छोड़ दो, लेकिन वे नहीं माने. इतना ही नहीं, उन लोगों ने मेरे चेहरे पर पेशाब भी किया. इसका वीडियो भी बनाया.

मेरे चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग वहां पर पहुंचे. लोगों के आने पर ये सभी वहां से भाग गए. इसके बाद मैं थाने पहुंचा. मामले में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. घटना के दो दिन बाद वीडियो वायरल हुआ. ये वीडियो वहीं के किसी किन्नर ने रिकॉर्ड किया है.

पांचों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस मामले में एएसपी जितेंद्र दुबे ने बताया, वायरल वीडियो संज्ञान में है. किन्नरों ने एक युवक के साथ गलत काम किया है. बहुत ही अमर्यादित व्यवहार हुआ है. पीड़ित की तहरीर पर 26 जुलाई को ही पांचों किन्नरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी. साथ ही सभी आरोपियों को कांशीराम कॉलोनी गंजडुंडवारा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

वीडियो में क्या दिख रहा है, वो जानिए

वीडियो में दिख रहा कि पीड़ित खेत के पास बैठा है. तीन से चार किन्नर उसको घेरकर खड़े हैं. एक किन्नर ने उसके सिर पर बोतल से पानी गिराया, फिर मुंडन किया. वो बार-बार पूछ रहा है कि मैंने क्या कर दिया. कोई कह रहा कि ‘इसके बाल काट दो. तब इसे पता चलेगा. वीडियो की तरफ देखते हुए दो किन्नर बोलते हैं कि अभी तो ट्रेलर है, पूरी पिक्चर बाकी है. पीड़ित हाथ जोड़कर बैठा है. किन्नर उसे पीट रहे हैं. गोली दे रहे हैं.

एक ने कहा कि तुझे थाने लेकर चलूंगी और शिकायत करूंगी. फिर तुझे अच्छे से नाश्ता भी करवाऊंगी. इस बीच, एक किन्नर ने कहा कि पहले बताओ कि ये रोहित कौन है. इस बात का जवाब पीड़ित नहीं दे पाता है. फिर किसी ने कहा कि तूने बिना सोचे गुरु पर ही हाथ उठा दिया. तूने ये नहीं सोचा कि हम तेरा क्या हाल करेंगे. वीडियो में ये भी दिख रहा कि किन्नरों ने पीड़ित के साथ वीभत्सता करते हुए उसे चेहरे पर पेशाब भी कर दिया. इस दौरान वह सिर्फ माफी मांगता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें