15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीजेपी नेता नीरज सिंह ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, The Kashmir Files को टैक्स फ्री करने की मांग

'The Kashmir Files' को 11 मार्च को देशभर में रिलीज किया गया. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस 3 करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती सहित कई सितारे नजर आए हैं. इनकी एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

The Kashmir Files Tax Free: भारतीय जनता पार्टी के नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे नीरज सिंह ने योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इस पत्र के जरिए उन्होंने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने की मांग की है.

नीरज सिंह ने पत्र में लिखा, परम श्रद्धेय माननीय मुख्यमंत्री जी, आपको सादर अवगत कराना है कि एक चलचित्र जिसका नाम ‘द कश्मीर फाइल्स’ है, को प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कश्मीर घाटी पर हिंदुओं पर हुए अत्याचार को फिल्मी पर्दे पर जीवंत किया है.

Undefined
बीजेपी नेता नीरज सिंह ने योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, the kashmir files को टैक्स फ्री करने की मांग 2
Also Read: Noida-Ghaziabad Election Result Live: नोएडा भाजपा के पंकज सिंह ने रचा इतिहास, 1 लाख 79 हजार मतों से जीते ट्रेंड कर रही द कश्मीर  फाइल्स को टैक्स फ्री करने की मांग

पत्र में आगे लिखा गया है, राष्ट्र व समाज से जुड़े मुद्दों को लेकर आपकी संवेदनशीलता सदैव से प्रेरणादायी रही है. इस चलचित्र को भारतवर्ष में कर मुक्त किये जाने की मांग सामाजिक माध्यमों पर ट्रेंड कर रही है.

Also Read: Ghaziabad Election Result 2022: गाजियाबाद में BJP ने किया क्लीन स्वीप, सुनील कुमार शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड

नीरज सिंह ने आगे लिखा, कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की सच्चाई सामने लाने वाली इस चलचित्र का प्रचार प्रसार सुगम और सुलभ हो सके, इसके लिए इस फिल्म को कर मुक्त करने के लिए विचार कर निर्णय लेने की कृपा करें. ताकि प्रदेश का हर वर्ग का नागरिक इस चलचित्र को देख सके. आपका यह निर्णय देश के नागरिकों के लिए एक उपकार होगा.

बता दें, ‘द कश्मीर फाइल्स को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों के पलायन और उन पर हुए अत्याचार की सच्ची घटना को दिखाया गया है. इस फिल्म के बारे में कहा जाता है कि जिस किसी ने भी यह फिल्म देखी, वह अपने आंसू नहीं रोक पाया.

Also Read: Photos: योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, बीजेपी सरकार बनाने का दावा किया पेश ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को रिलीज

‘द कश्मीर फाइल्स’ को 11 मार्च को देशभर में रिलीज किया गया. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस 3 करोड़ 25 लाख रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती सहित कई सितारे नजर आए हैं. इनकी एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें