अलीगढ़ में भाजपा नेता रूबी आसिफ खान नवरात्र और रमजान एक साथ मनाएंगे, उपवास रखकर विधि-विधान से की पूजा

अलीगढ़ में भाजपा नेता रूबी आसिफ खान नवरात्र व्रत और रमजान एक साथ करने का निर्णय लिया है. आज नवरात्र का पहला दिन उपवास रखकर विधि-विधान से पूजा अर्चना की. रूबी आसिफ खान ने नवरात्र पर पूजा के लिए मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की .

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2023 4:32 PM
an image

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भाजपा नेता रूबी आसिफ खान नवरात्र और रमजान एक साथ मनाएंगे. रूबी आसिफ खान नवरात्र में व्रत और रमजान में रोजा रखने का ऐलान किया है. इससे पहले भी रूबी आसिफ खान को दुर्गा पूजा और गणेश चतुर्थी में मूर्ति रखने और पूजा करने पर कट्टरपंथियों से धमकी मिली थी. रूबी आसिफ खान ने बताया कि इस बार रमजान और नवरात्रि एक साथ पड़ रहा है. वह एकता की पैरोकार है. ऐसे में व्रत और रोजा साथ रखेंगे. रोजा के लिए वह सहरी, अफ़तारी करेंगी और नमाज पढ़ेगी. वहीं नवरात्रि के लिए उपवास रखी है. पूजा अर्चना भी की.

रूबी आसिफ खान नवरात्र और रमजान एक साथ मनाएंगी

रूबी आसिफ खान ने नवरात्र पर पूजा के लिए मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की . इससे पहले भी वह 9 दिन का व्रत रखकर शांति खुशहाली और अमन-चैन प्रार्थना की थी. इसके बाद गणेश चतुर्थी की प्रतिमा भी घर में स्थापित की थी और विसर्जन के लिए गंगा जी भी गई थी. इसके बाद वह कट्टरपंथियों के निशाने पर आई थी . उन्हें धमकियां मिल रही थी. वही पुलिस प्रशासन से उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई थी. रूबी आसिफ खान गणेश मूर्ति स्थापित कर सुर्खियों में रही थी. वहीं रूबी आसिफ खान का फर्जी ट्विटर अकाउंट भी बनाया गया था. जिससे उनको बदनाम करने की साजिश की गई थी. इस मामले को लेकर अलीगढ़ पुलिस में शिकायत भी की थी.

Also Read: Chaitra Navratri 2023 Live: चैत्र नवरात्रि आज, यहां जानिए पूजा विधि, व्रत नियम और कन्या पूजा का महत्व
चैत्र नवरात्रि की लोगों को दी शुभकामनाएं

वहीं मूर्ति स्थापित करने को लेकर मौलानाओं के निशाने पर आई थी. जिस पर रूबी आसिफ खान ने बेबाकी से कट्टरपंथियों का जवाब दिया था. रूबी आसिफ खान ने बताया कि एकता और आपसी सौहार्द के लिए यह सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सब मिलजुल कर रहे. एक दूसरे का त्यौहार मनाए. कोई भेदभाव नहीं हो. सब भाई -भाई हैं. वहीं अलीगढ़ के देहली गेट इलाके में कब्रिस्तान की दीवार को लेकर माहौल गरम होने को लेकर उन्होंने कहा कि हमें आपसी भाईचारा और सौहार्द कायम करना है. रूबी आसिफ खान ने चैत्र नवरात्रि की लोगों को शुभकामनाएं दी है. इसके साथ ही हिंदू नव वर्ष पर भी शुभकामनाएं दी.

इनपुट- आलोक अलीगढ़

Exit mobile version