लखनऊ: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी के महा-जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर में बुधवार को लाभार्थियों से संवाद किया. लाभार्थी सम्मेलन में भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि सपा-बसपा की सरकारों ने उत्तर प्रदेश को सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार व अपराध से जंगलराज बना दिया था. गरीबों और उपेक्षितों की योजनाओं को बिचौलिए डकार जाते थे.
पहले सरकारी खजाने से गरीब के लिए निकले एक रुपए की जगह लाभार्थी तक सिर्फ 10 पैसा पहुंचता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनधन खाते खुलवाकर गरीब के हिस्से का सौ फीसदी उसके खाते में भेजने का काम किया है. उन्होंने कहा कि गरीबों के हक की लूट बंद होने से सारे भ्रष्टाचारी, दलाल व बिचौलिए तिलमिलाए हुए हैं.
Also Read: World Blood Donor Day: स्वैच्छिक प्लेटलेट एफेरेसिस रक्तदाता रजिस्ट्री का राज्यपाल ने किया विमोचन
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधान सेवक बनकर अपनी सरकार की सभी योजनाओं को गरीब कल्याण के लिए समर्पित किया है. गरीब को आवास, आयुष्मान से नि:शुल्क उपचार, हर घर तक नल से जल योजना से जोड़ा गया है. हर घर में शौचालय, रसोई गैस का निशुल्क कनेक्शन, मुद्रा ऋण से गरीबों की आत्मनिर्भरता का संकल्प, एमएसएमई का विकास से स्वरोजगार योजनाओं ने गरीबों को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर आर्थिक और सामाजिक रूप से खुशहाल किया है.
उन्होंने कहा कि भाजपा का संकल्प अंत्योदय है और अंत्योदय का संकल्प देश के प्रत्येक नागरिक के पास मूलभूत सुविधाओं, उनकी आत्मनिर्भरता से पूर्ण होता है. लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा सहित तमाम विपक्षी दलों की सरकारों के समय चल रही गरीबों के हक की लूट को मोदी जी ने बंद कर दिया है. अब गरीब के हक का पैसा खाने की हिम्मत किसी में नहीं है.
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जब भी कोई वादा किया तो उसे पूरा किया है. लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का महासंपर्क अभियान सबसे बड़ा कार्यक्रम है. इसके जरिए हमें जन-जन तक सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाना है. 2017 के पहले प्रदेश दंगाइयों के हवाले था. केंद्र में लूट मची हुई थी. निकाय चुनाव के झटके से विपक्ष कोमा में चला गया. अब वह गठबंधन करने में व्यस्त है. चुनाव में विपक्ष जनता को वैचारिक मुद्दे से भटकाने की कोशिश करेगा, लेकिन हमें सतर्क व सावधान रहना है.