बहराइच हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटी BJP विधायक की कार, बहू समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल, लखनऊ रेफर

बहराइच में भीषण हादसा हो गया है. महसी विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के करीबी व परिवार के सदस्य हादसे के शिकार हो गए हैं. अज्ञात गाड़ी को बचाने के चक्कर में उनकी कार अनियंत्रित हो गई. और खाई में जाकर पलट गई. इस दौरान छह लोग घायल हो गए.

By Prabhat Khabar News Desk | March 31, 2023 12:16 PM

बहराइचः उत्तर प्रदेश में लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच बहराइच में भीषण हादसा हो गया है. जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है एक की मौक पर ही मौत हो गई है. वहीं सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है.

बहराइच में सड़क हादसा

दरअसल बहराइच के लखनऊ नेशनल हाईवे पर देर रात करीब एक बजे भाजपा विधायक की गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. कार में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. जहां घायलों को उपचार के लिए लखनऊ रवाना कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार एक की मौत हो गई है.

भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह

महसी विधानसभा के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह के करीबी व परिवार के सदस्य गुरुवार की रात लगभग 12 बजे लखनऊ के बहराइच से रवाना हो गए. इस दौरान जब गाड़ी लखनऊ- बहराइच हाइवे के भखरौली मोड़ पर पहुंची तो सामने से आ रही अज्ञात गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई. और खाई में जाकर पलट गई.

ये लोग हुए घायल

कार में सवार हुए घायलों में 62 वर्षीय अवधेश सिंह, विधायक सुरेश्वर सिंह की बहू 30 वर्षीय अनुराधा सिंह, चालक 28 वर्षीय भानू, 60 वर्षीय शकुंतला सिंह, 25 वर्षीय कुलदीप और एक महिला घायल हो गई है. गंभीर हालत देख चिकित्सकों ने अवधेश सिंह को लखनऊ रेफर कर दिया है.

Also Read: Bahraich News: सिलेंडर विस्फोट से दहला बहराइच, किशोरी के उड़े चिथड़े, तीन घायल, कई मकान हुए ध्वस्त
क्या बताया जिलाधिकारी ने

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और सीएमओ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. जहां से डॉक्टरों ने घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सुरेश्वर सिंह मौके पर पहुंच गए. अभी वह घायलों के साथ अस्पताल में मौजूद हैं.

Next Article

Exit mobile version