भाषा की मर्यादा भूले BJP विधायक, भैंसे से की सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की तुलना

बलिया जिले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सुप्रीमो की तुलना भैंसें से कर दी है. इतना ही नहीं उन्होंने सुभासपा और सपा के गठबंधन के साथ-साथ बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी जमकर निशाना साधा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2021 9:16 AM
an image

यूपी विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही विवादित बयानों का दौर शुरू हो गया है. इस क्रम में अब बलिया जिले के बैरिया से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) सुप्रीमो की तुलना भैंसें से कर दी है. इतना ही नहीं सुभासपा और सपा के गठबंधन के साथ-साथ बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर भी विवादित बयान दिया है.

ओमप्रकाश राजभर का जिक्र करते हुए बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि, हमने प्रयास किया था कि साथ में रहकर उनके स्वभाव में बदलाव होगा, लेकिन यहां से जाते ही वे फिर भैंसें की तरह गंदगी के बीच पहुंच गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि जानवर (भैंसे) को इंसान बनाना प्रकृति के बस की बात नहीं है. जब उन्हें अपनी भाषा की मर्यादा का एहसास हुआ, तो बात को संभालते हुए बोले की ओमप्रकाश का स्वभाव भैंसें जैसा है.

बीजेपी विधायक ने मायावती को पैसों के पीछे भागने वाली नेता बताते हुए कहा कि, उन्हें गरीब और मजदूर वर्ग के लोगों के प्रति कोई लगाव नहीं है. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की चर्चा करते हुए कहा कि जिसके राज्य में बेटी सुरक्षित सुरक्षित नहीं थी वह भी खुद को बेहतर शासक बता रहे हैं.

Also Read: BJP नेता बेबी रानी मौर्य की नसीहत- यूपी के थानों में रात को कंप्लेन दर्ज कराने न जाएं महिलाएं

बीजेपी विधायक ने सपा सुप्रिमो अखिलेश यादव को औरंगजेबी परंपरा का पोषक बताया. उन्होंने कहा कि अखिलेश ने अपने पिता को हटाकर जबरन सत्ता पर कब्जा कर लिया था. सुरेंद्र सिंह ने देश में मोदी और प्रदेश में योगी को सबसे बेहतर नेता बताया हुए कहा, कि बीजेपी के शासन में देश में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं.

Exit mobile version