लखनऊ. भाजपा विधायक दीपक मिश्रा उर्फ शाका बाबा का एक विवादित बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दीपक मिश्र उर्फ शाका बाबा उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बरहज विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक है. वीडियो वायरल होने के बाद खलबली मच गयी है. वायरल वीडियो में विधायक दीपक मिश्र कह रहे है कि उत्तरी भारत का सबसे बड़ा माफिया डॉन बृजेश सिंह हमें पैसा देता है. देवरिया के बड़े बड़े उद्योगपती भी हमें पैसा देते हैं. चुनाव में मुझे 10 करोड़ रुपए मिले थे. इतना पैसा और वोट अभी तक किसी को नहीं मिला है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधायक ने यह बयान पिछले सप्ताह एक विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया था. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
बीजेपी के बरहज विधायक दीपक जी से अर्थशास्त्र समझिए! इसको कहते हैं आर्थिक प्रबंधन कुशलता!! pic.twitter.com/rvk6L9K8iC
— Rajiv (@Rajlko) April 11, 2023
वायरल वीडियो में दीपक मिश्र मंच पर माइक लेकर कह रहे हैं कि 51 लाख रुपया मुझे उत्तरी भारत का सबसे बड़ा डॉन बृजेश सिंह दिया है. इसके आलावा देवरिया का एक व्यापारी संजय कानोडिया मुझे 51 लाख रुपया देता है. विधायक ने एक और व्यक्ति का नाम लेते हुए कहा कि वह मेरे लिए अपना खजाना खोल कर कहता है कि घटने ही नहीं दूंगा. हमसे क्या लड़ते हैं यह लोग. ऐसे ऐसे करके 10 करोड़ रुपए मुझे जनता ने दिया. वीडियो में विधायक ने अभी कहा है बरहज के इतिहास में जितना वोट दिया कि उतना वोट उग्रसेन सिंह ,यदुनंदन शुक्ला, दुर्गा मिश्रा, प्रेम प्रकाश सिंह,स्वामीनाथ, मोहन सिंह ( सभी पूर्व विधायक व मंत्री रहे हैं) कोई नहीं पाया. विधायक कह रहे है कि किसी अधिकारी के यहां नहीं जाते हैं. फोन से ही जो कहना है कहते हैं. विधायक के पैसे वाले बयान की जिले में खूब चर्चा हो रही है.
Also Read: Atiq Ahmed News Live: साबरमती जेल से रवाना हुआ अतीक का काफिला, एनकाउंटर से डरा माफिया, बोला- मारने की साजिशइस मामले में विधायक दीपक मिश्र का बायान भी आ गया है. हालांकि उनका कहना है कि मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला जा रहा है. चुनाव के दौरान मुझे लोग कहते थे कि धनबलियों और बाहुबलियों से कैसे लड़ोगे. उन्ही बातों की चर्चा करते हुए मैंने कहा कि लोगों ने मुझे पैसा दिया और जनता ने मुझे वोट दिया. बता दें कि विधायक दीपक मिश्रा शाका देवरिया जिले के बरहज विधानसभा से भाजपा के विधायक हैं. दीपक मिश्र के पिता स्वर्गीय दुर्गा प्रसाद मिश्र भी इसी विधानसभा क्षेत्र से कई बार विधायक और प्रदेश में मंत्री रहे हैं. दुर्गा मिश्र की गिनती किसी जमाने में भाजपा के कद्दावर नेताओं में होती थी.