Deoria Case: यूपी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने खड़े किये सवाल
Deoria Case: देवरिया में जमीन विवाद में छह लोगों की हत्या के बाद से एक पक्ष के घर पर बुलडोजर चलने की चर्चा गर्म है. प्रशासन ने वारदात में मारे गए प्रेमचंद यादव के मकान की पैमाइश भी कराई है. इसे लेकर भाजपा के बाहुबली सांसद बृजभूषण सिंह के बयान ने एक बार फिर राजनीति के बाजार का माहौल गरम कर दिया है.
Deoria Case: देवरिया में जमीन विवाद में छह लोगों की हत्या के बाद से एक पक्ष के घर पर बुलडोजर चलने की चर्चा गर्म है. प्रशासन ने वारदात में मारे गए प्रेमचंद यादव के मकान की पैमाइश भी कराई है. इसे लेकर भाजपा के बाहुबली सांसद बृजभूषण सिंह के बयान ने एक बार फिर राजनीति के बाजार का माहौल गरम कर दिया है. देवरिया जिले के रुद्रपुर के फहेतपुर हत्या कांड पर बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह का सरकार विरोधी बयान सामने आया है. हत्याकांड के बाद एक पक्ष मृतक प्रेम चंद यादव के घर के पैमाइश के बाद बुलडोजर एक्शन का विरोध करते नजर आए गोडा सांसद . सांसद बृजभूषण सिंह ने कहा इस पूरे प्रकरण में अधिकारियों की लापरवाही साफतौर पर नजर आ रही है. अधिकारी अगर समय से जमीन की खारिज दाखिल कर देते तो यह नौबत ही नहीं आती. आपको बताते चले कि जमीन बैनामा होने के 30 दिन के अंदर खारिज दाखिल करने का प्रावधान राजस्व विभाग की तरफ से किया गया है. बृजभूषण सिंह का यह बयान गोडा से बस्ती के रास्ते गोरखपुर जाने के दौरान बस्ती के पटेल नगर टोल प्लाजा पर क्षत्रिय समाज के स्वागत के बाद आया. मीडिया से बात करने के दौरान जब बृजभूषण से बुलडोजर पर सवाल पूछा गया तो उन्होनें कहा कि वह तो शुरू से ही इस राजनीति के पक्ष में नहीं रहे हैं. बुलडोजर से घर गिराना कोई अच्छी बात नहीं है. एक घर बनवाने के लिए कितना मेहनत लगता है ये सरकार को समझना चाहिए. 2022 में इसी बुलडोजर एक्शन के बदौलत योगी दुबारा प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.