लखीमपुर खीरी सहित कई मुद्दों पर बीजेपी सरकार के खिलाफ लगातार बागी रुख अख्तियार करने वाले पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी पर भाजपा के ही एक सांसद ने हमला बोला है. भाजपा के राज्यसभा सांसद हरनाथ यादव ने कहा है कि वरुण गांधी कांग्रेस की भाषा बोल रहे हैं, उन्हें अनुशासन में रहने की जरूरत है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राज्यसभा सांसद हरनाथ यादव ने कहा कि वरुण गांधी लगातार पार्टी लाइन से बाहर जाकर बयान दे रहे हैं. अगर उन्हें कोई दिक्कत है, तो वे पार्टी के सामने अपनी बात रखें. लेकिन अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहींं की जाएगी.
हरनाथ यादव ने आगे कहा कि वरुण गांधी लगातार कांग्रेस की भाषा बोल रहे हैं. अगर उनमें नैतिक बल है, तो बीजेपी से इस्तीफा दे दें और बाहर चले जाएं. यादव का यह बयान उस वक्त आया है, जब वरुण गांधी ने लखनऊ में शिक्षक अभ्यर्थियों के लाठीचार्ज के बाद योगी सरकार पर सवाल उठाए थे.
बता दें कि किसानों के मुद्दों पर लगातार अपनी ही पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाले भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने पिछले दिनों को सरकारी नौकरियों की कमी का मुद्दा उठाया और कहा कि देश के नौजवान कब तक सब्र करेंगे.
वरुण गांधी ने इस दौरान एक वीडियो शेयर किया, जिसमें राजधानी लखनऊ में शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया जा रहा था. पीलीभीत से सांसद ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं, इनकी बात मानना तो दूर, कोई सुनने को तैयार नहीं है. इस पर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज. अपने दिल पर हाथ रखकर सोचिए क्या ये आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता? आपके पास रिक्तियां भी हैं और योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?’
Also Read: UPTET पेपर लीक पर वरुण गांधी ने योगी सरकार को घेरा, कहा- ‘छोटी मछलियों को पकड़ने से काम नहीं चलेगा’