UP Election 2022: रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी ने की अखिलेश यादव से मुलाकात, सपा में होंगे शामिल!
Mayank Joshi Meets Akhilesh Yadav: तसवीर के सामने आने के बाद मयंक जोशी के सपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सपा में एक-दो दिनों में शामिल हो सकते हैं.
UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी (बुधवार) को है. इसी बीच बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी(mayank joshi) ने सपा सुप्रीमो अखिलेश(Akhliesh Yadav) यादव से मुलाकात की है. खुद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट करके मुलाकात की तसवीर पोस्ट की. इसके साथ ही लिखा सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने लिखा- श्री मयंक जोशी जी से शिष्टाचार भेंट.
मयंक जोशी और अखिलेश यादव की तसवीर सामने आने के बाद मयंक जोशी के सपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई है. ऐसी भी अटकलें लग रही हैं कि बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक जोशी सपा में शामिल हो सकते हैं.
बीजेपी नेता रीता बहुगुणा जोशी सांसद हैं. दावा किया जाता है कि रीता बहुगुणा जोशी ने बेटे के लिए बीजेपी आलाकमान से विधानसभा चुनाव में टिकट मांगा था. बीजेपी हाईकमान ने उनकी मांग को स्वीकार नहीं की थी. इसी बीच यूपी चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग से पहले मयंक जोशी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. अखिलेश यादव के ट्वीट में जिक्र है कि मयंक जोशी से शिष्टाचार मुलाकात हुई है. वहीं, सियासी गलियारों में दोनों की मुलाकात को लेकर कयासों का बाजार गर्म हो गया है.