यूपी में चुनावी सरगर्मी के बीच केंद्र सरकार द्वारा कृषि कानून वापस लिए जाने पर साक्षी महाराज ने बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कहा है बिल का क्या है. फिर वापस आ जाएंगे. वहीं साक्षी महाराज के बयान पर सपा ने हमला बोला है. पीएम मोदी ने शुक्रवार को कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया था.
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि राष्ट्र विरोधी ताकतों की वजह से बिल वापस लिया गया है. महाराज ने आगे कहा कि बिल का क्या है? बनता है, बिगड़ता है. फिर वापस आ जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि किसान आंदोलन के मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते थे.
इधर, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कानून वापसी पर कहा कि केंद्र का फैसला स्वागत योग्य है. सरकार किसानों को समझाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन किसान आंदोलित थे. कलराज मिश्र ने आगे कहा कि जरूरत पड़ी तो किसान बिल फिर ड्राफ्ट होकर लाया जाएगा.
वहीं सपा ने दोनों नेताओं के बयान पर जमकर हमला बोला है. समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया है, ‘संवैधानिक पद पर बैठे पूर्व भाजपा नेता, महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र और भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा- फिर कृषि बिल ला सकती है भाजपा सरकार. किसानों से झूठी माफी मांगने वालों की ये सच्चाई है.’
गौरतलब है कि किसानों के आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने करीब एक साल बाद कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया है. सरकार की ओर से इस महीने के अंत में सदन में कृषि कानून वापस लिया जाएगा. पीएम मोदी ने इसकी घोषणा की है.