UP Election 2022: संविदाकर्मियों की आवाज बने वरुण गांधी, CM योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, शासनादेश की मांग की

उन्होंने उसी दिन वादा किया था कि जल्द ही वे उनकी आवाज को उठाएंगे. इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को यह पत्र संविदाकर्मियों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए लिख भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2021 5:36 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की पीलीभीत संसदीय सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को संविदाकर्मियों की समस्याओं को लेकर पत्र लिखा है. उन्होंने उसमें लिखा है कि घोषणा के बावजूद ढाई महीने से शासनादेश जारी नहीं किया गया है.

Up election 2022: संविदाकर्मियों की आवाज बने वरुण गांधी, cm योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, शासनादेश की मांग की 2

उन्होंने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि प्रदर्शन कर रहे संविदाकर्मियों व उनके परिवारों में रोष व्याप्त है. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही वरुण गांधी ने धरना दे रहे संविदाकर्मियों से मुलाकात की थी. भाजपा सांसद वरुण गांधी इससे पहले भी किसानों, युवाओं, बैंककर्मियों और बेरोजगारों के मुद्दों पर मुखर होकर विरोध करते रहे हैं.

वे अपनी पार्टी की ही सरकार के खिलाफ किसान आंदोलन के समर्थन में कई बार ट्वीट भी कर चुके हैं. इसी क्रम में वे तीन दिन पहले सोमवार को प्रदर्शन कर रहे संविदाकर्मियों के साथ जा बैठे थे. उन्होंने उसी दिन वादा किया था कि जल्द ही वे उनकी आवाज को उठाएंगे. इसी क्रम में शुक्रवार को उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को यह पत्र संविदाकर्मियों से किए गए वादे को पूरा करने के लिए लिख भेजा है.

Also Read: Pilibhit News: भाजपा MP वरुण गांधी एक बार फिर योगी सरकार के खिलाफ! प्रदर्शन कर रहे संविदाकर्मियों के संग बैठे

Next Article

Exit mobile version