Loading election data...

UP Chunav 2022: BJP ने ‘Yogi हैं UPYogi’ गाने के जरिए विपक्ष पर साधा निशाना, दिया यह खास संदेश

UP Chunav 2022: बीजेपी ने शुक्रवार को अपना नया गाना जारी किया है. गाने के बोल हैं- वो परम सत्य है, काशी में जो कह के गए हैं मोदी. इस गाने के जरिए बीजेपी ने खास संदेश दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2022 7:39 PM

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने एक और गाना लांच किया है. इस गाने की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘यूपी के लिए योगी हैं उपयोगी’ बयान से लिया गया है. गाने के बोल हैं- वो परम सत्य है, काशी में जो कह के गए हैं मोदी. इस गाने के बीजेपी की उत्तर प्रदेश ईकाई के ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया गया है.


गुंडाराज और माफियाराज

बीजेपी ने ‘योगी हैं उपयोगी’ गाने के जरिए पिछली सरकारों पर जमकर निशाना साधा. गाने में कानून व्यवस्था और बुलडोजर का जिक्र करते हुए कहा गया है कि बीजेपी सरकार में गुंडाराज और माफियाराज का खात्मा हुआ है. प्रदेश में कानून का राज कायम किया गया है. सीएम योगी के बुलडोजर ने किसी माफिया को माफ नहीं किया. गाने में आगे कहा गया कि जो जनता के लिए जीता है, जीत उसी की होती है.

Also Read: ‘सुनाई पड़ती है यही हुंकार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ सीएम योगी ने जारी किया चुनाव प्रचार गीत
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का जिक्र

‘वो परम सत्य है, काशी में जो कह के गए हैं मोदी’ गाने में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जिक्र करते हुए कहा गया है कि आज घर-घर में मोदी और योगी गूंज रहा है. गाने में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का भी जिक्र किया गया है.

Also Read: ‘मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है’ चुनाव से पहले मनोज तिवारी का गाना वायरल, जानें क्या है खास
‘यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ गाना 21 जनवरी को रिलीज

इससे पहले, सीएम योगी आदित्यनाथ ने ‘सुनाई पड़ती है यही हुंकार, यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार’ गाने को जारी किया था. गाने के बोल थे- प्रयागराज से मथुरा, काशी तक… लखनऊ से लेकर झांसी तक… अयोध्या से बिठूर तक… शहर-गांव सब दूर-दूर तक… गाजीपुर से गाजियाबाद से… यूपी भर में… शंखनाद से सुनाई पड़ती है यही हुंकार… यूपी फिर मांगे भाजपा सरकार. इस गाने के जरिए दावा किया गया कि इस बार भी यूपी में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

https://twitter.com/BJP4UP/status/1484465504131584002

Posted By: Achyut Kumar

Next Article

Exit mobile version