BJP News: यूपी में भाजपा का मिशन 80 शुरू, हारी हुई 14 सीटों पर कमल खिलाने को सुनील बंसल देंगे जीत का मंत्र
यूपी पर अमित शाह नजर बनाये हैं. 34 हजार बूथों को ध्यान रखते हुए रणनीति बनायी जा रही है. पन्ना बूथों को भी प्रशिक्षित जा रहा है. राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल दो मार्च को लखनऊ में बैठक करेंगे. इसमें हारी हुई सीटों को लेकर कार्ययोजना तैयार की जायेगी.
लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश की हारी हुई लोकसभा की 14 सीटों पर ‘कमल ‘ खिलाने के लिये मास्टर प्लान तैयार किया है. राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल के अनुभवी कंधों पर प्रदेश के संगठन महामंत्री धर्ममाल सिंह की मेहनत से प्लान-2024 तैयार किया गया है. प्लान-2024 को 14 सीटों पर कैसे उतारा जायेगा इसके लिये सुनील बंसल दो मार्च को लखनऊ में बैठक करने जा रहे हैं. बिजनौर, अमरोहा, घोसी, लालगंज, जौनपुर,मुरादाबाद, संभल, रायबरेली, अंबेडकर नगर, गाजीपुर, श्रावस्ती, सहारनपुर, नगीना मैनपुरी लोकसभा सीट की जीत की रणनीति बनाने के लिये होने वाली बैठक में कौन- कौन शामिल होगा. क्या एजेंडा रहेगा आदि विषयों को लेकर राष्ट्रीय महामंत्री ने प्रदेश भाजपा को मंगलवार को ही निर्देश जारी कर दिये.
हारी हुए सीटों के प्रभारी सुनील बंसल संगठन के मास्टर
भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में 2014 से बेहतर परिणाम चाहती है. 2014 में में 73 सीट पर कमल खिला था. समाजवादी पार्टी को बहुजन समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का साथ मिलने से 2019 में भाजपा गठबंधन 64 सीट पर सिमट गया. भाजपा को 62 और सहयोगी अपना दल को दो सीट मिली. जीती हुई नौ सीट गंवाने के बाद भाजपा ने पूरे देश में हारी हुई सीटों को जीतने के लिये जो योजना तैयार की है उसके क्रियान्वयन का जिम्मा राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल पर है. वह हारी हुए सीटों के प्रभारी बनाये गये हैं. बंसल संगठन के मास्टर माने जाते हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव तथा 2017 के विधान सभा चुनाव में यूपी में भाजपा के जीत के दिलाने के लिये जाने जाते हैं.
भाजपा 2019 में 16 सीट पर हारी
भाजपा 2019 में 16 सीट पर हारी थी लेकिन उपचुनाव में आजमगढ़ और रामपुर वापस ले ली. इसके बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अश्वनी कुमार, अन्नपूर्णा देवी और जितेंद्र सिंह को इन बची हुई 14 सीटों का जिम्मा दिया था. वहीं संगठन के स्तर पर प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य को संयोजक बनाया गया. प्रदेश स्तर दो सह संयोजक कलावती सिंह और एमएलसी विजय शिवहरे बनाये गये हैं. 14 लोकसभा सीट का तीन – तीन का क्लस्टर बनाकर तीन- तीन लोकसभा सीटों के क्लस्टर बनाकर प्रभारी बनाये गये हैं.