UP Chunav 2022 : बसपा और सपा को भाजपा ने एक बार फिर दिया झटका, इनके नामी नेताओं ने ली BJP की सदस्यता
मंगलवार को सहारनपुर के हरौड़ा विधानसभा सीट से दो बार बसपा के टिकट पर विधायक चुने जाने वाले जगपाल सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया. इनमें बलिया के बसपा नेता छट्ठू प्रसाद, सपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह एवं देवरिया के अमरेश कुमार सिंह ने पार्टी को छोड़कर भाजपा से गलबहियां कर ली हैं.
UP Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दूसरे दलों को कमजोर करने के लिए एक अलग ही रणनीति अपना रखी है. आए दिन भाजपा में किसी न किसी पार्टी के नेता को सदस्यता दिलाई जा रही है. मंगलवार को इसी क्रम में पूर्व विधायक जगपाल सिंह, छट्ठू प्रसाद एवं अमरेश कुमार सिंह सहित राणा दिनेश प्रताप सिंह ने भाजपा की सदस्यता ले ली है.
यह ख़बर बसपा और सपा को काफी हतोत्साहित कर सकती है. आए दिन पार्टी से बड़े चेहरे गायब होते जा रहे हैं. दिग्गजों ने पार्टी को छोड़ने का एक सिलसिला बना रखा है. अब इसी क्रम में मंगलवार को सहारनपुर के हरौड़ा विधानसभा सीट से दो बार बसपा के टिकट पर विधायक चुने जाने वाले जगपाल सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया. यही नहीं बसपा को त्यागने वालों में बलिया के बसपा नेता छट्ठू प्रसाद, सपा नेता राना दिनेश प्रताप सिंह एवं देवरिया के अमरेश कुमार सिंह ने पार्टी को छोड़कर भाजपा से गलबहियां कर ली हैं. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा सहित ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी उपस्थिति रहे.